18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में पार्किंग में ड्राप एंड गो की अनदेखी, ठेकेदार वसूल रहे 10 मिनट का 60 रुपए चार्ज

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। चार पहिया रेलवे कंपाउंड के भीतर ले जाने पर सिर्फ 10 मिनट का 60 रुपए वसूला जा रहा है।

2 min read
Google source verification
अधिकारी नहीं कर रहे मॉनिटरिंग, इसलिए हो रही मनमानी

बिलासपुर रेलवे स्टेशन

अधिकारी न ही इसकी मॉनिटरिंग कर रहे और न ही रेट लिस्ट लगाई गई है। मनमाने ढंग से ठेकेदार लोगों से खूब वसूली कर रहे हैं। जबकि 10 मिनट ड्राप एंड गो के लिए रेलवे छूट देता है, यानी कोई चार्ज नहीं लगता है। फिर भी ठेकेदार अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। रेलवे के कंपाउंड में आरक्षण के पास चार पहिया वाहन ले जाने पर सिर्फ 10 मिनट में 60 रुपए का चार्ज ठेकेदार आशीष बाली ने कर दिया। उसका कहना है कि यहां इतना है चार्ज लगता है। इधर रेलवे अधिकारी से जब इसकी जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि अवैध रूप से लिया जा रहा है। इस तरह का इतना चार्ज नहीं है। बता दें कि रेलवे में पार्किंग के लिए करोड़ों का ठेका जरूर होता है, लेकिन इसका भार लोग चुकाते हैं। पर ठेकेदार चार्ज इतना अधिक लेते हैं कि लोग सहम जाते हैं। वाहन को पहले भीतर कंपाउंड या पार्किंग जाने देते हैं। इसके बाद वे वापसी के समय लोगों के अनुसार रुपए की डिमांड करते हैं। इसके लिए बकायदा पर्ची भी काटी जा रही है।

रेलवे क्षेत्र में कहीं भी वाहन खड़ी करें, वसूलते हैं रुपए
रोजाना सैकड़ों की संख्या में परिजनों को छोडऩे के लिए लोग रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। अगर कोई रेलवे पार्किंग से दूर भी खड़ा होता है तो भी उससे पार्किंग ठेकेदार मनमानी वसूली करता है। नहीं देने या कम करने को कहने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे। मजबूरी में लोगों को उनकी मनमानी सहनी पड़ रही है।

ड्राप एंड गो सिस्टम ठेकेदार नहीं मानता
रेलवे में परिजन को छोडऩे या वहां से ले जाने के लिए रेलवे में ड्राप एंग गो सिस्टम है, पर ठेकेदार उस नियम को नहीं मान रहा है। रेलवे के पार्किंग क्षेत्र या कहीं भी वाहन रखें इसके लिए वहां सिर्फ उनका ही नियम और कानून चलता है। वे अपने हिसाब से नियम का संचालन करते हैं। वे वहां किसी की बात भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं।

कोई रेट लिस्ट नहीं
पार्किंग के नाम पर रेलवे में पार्किंग ठेकेदार कोई लिस्ट लगा कर नहीं रखे हैं। वहां उनका रेट लिस्ट चलता है। वाहन खड़ी करने के बाद वे जितना बोलते हैं, लोगों को उतना देना होता है। इस वजह से वे अपनी मनमानी के अनुसार लोगों से रोजना रुपए की वसूली कर रहे हैं। शिकायत के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं होती है। इस वजह से लोग परेशान होते जरूर है, लेकिन शिकायत नहीं कर पा रहे हैं।

शिकायत करने पर एक्शन लिया जाएगा

इतना चार्ज बिल्कुल गलत है। आप इसकी शिकायत करिए। इस पर एक्शन लिया जाएगा। ड्राप एंड गो सिस्टम है। इसके लिए चार्ज नहीं है।
विकास कश्यप, डीसीएम, बिलासपुर रेलवे