
JEE exam
बिलासपुर . राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा (IIT-JEE mains exam till 6 September) मंगलवार से दो पालियों में तीन कॉलेजों में शुरू हुआ । इसके लिए शासन के निर्देश के बाद प्रशासन ने 15 बसों का इंतजाम किया है। जिले के प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर से बसें सुबह 7 बजे रवाना होगी। इसमेंं प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को परीक्षा केंद्र तक नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी और हर बीईओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आईआईटी,जेईई मेंस (IIT-JEE mains exam) की प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर यानी आज से प्रारंभ हो चुकी है। यह परीक्षा 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसके लिए चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज लालखदान, एलसीआईटी बोदरी एवं सीवी रमन विवि कोटा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एक सप्ताह तक होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।
हर बीईओ ऑफिस में बस का इंतजाम
इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नि:शुल्क परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए प्रतिभागियों व अभिभावकों के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। यह बसें जिले के हर बीईओ कार्यालय परिसर में दो पाली के लिए उपलब्ध रहेंगी। सुबह पाली की बस प्रात: 7 बजे संबंधित परीक्षा केंद्र के लिए रवाना होगी। प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक भी जा सकेंगे। जो बस प्रतिभागियों को लेकर जाएगी वहीं बस परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस लेकर आएगी। दोपहर की पाली के लिए अलग से बस की व्यवस्था की गई है। दोपहर पाली की बसें बीईओ कार्यालय परिसर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी।
शहर के लिए नेहरू चौक पर व्यवस्था
शहर और आसपास के प्रतियोगियों के लिए नेहरू चौक राजेंद्र नगर स्कूल के पास बस खड़ी रहेंगी। इसके साथ ही पहले सभी सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। बीईओ ब्लॉक मुख्यालय में एक-एक सहायक को रखा गया है। यह पहले दिन की व्यवस्था है।
इन नंबरों पर संपर्क करें
अपर कलेक्टर बीएस उइके ने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भार्गव को दोनों परीक्षाओं का नोडल अधिकारी बनाया है। इनका सेलफोन नंबर 9009154698 है। इसी प्रकार बिल्हा के बीईओ डीएस बेदी को सेलफोन नंबर
9425542078 है। मस्तूरी के बीईओ अश्विनी कुमार भारद्वाज का सेलफोन नंबर 8959371195 है। तखतपुर के बीईओ आरके अंचल का सेलफोन नंबर 9977514402 है। कोटा के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला का सेलफोन नंबर 7974449085 है। सभी विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रतिभागी और अभिभावक संबंधित परीक्षा केंद्र में जाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर प्रतिभागी पंजीयन करा सकते हैं।
445 प्रतिभागी
आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में 445 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में 68, एलसीआईटी में 266 एवं सीवी रामन् विवि कोटा में 111 प्रतिभागियों की परीक्षा होगी। परीक्षा के तय समय से 2 घंटे पहले प्रतियोगियों को केंद्र में पहुंचना पडेग़ा ताकि कोविड-19 के स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षण किया जा सके।
हर केंद्र में मेडिकल टीम व प्रशासनिक अधिकारी
आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा के हर केंद्र में मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहेंगे।
बस का इंतजाम पर नंबर देना मुश्किल
आईआईटी जेईई मेंस प्रतिभागियों के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। लेकिन बसों का नंबर व चालकों का नाम दे पाना संभव नहीं है। सुबह बसें तय स्थल पर उपलब्ध रहेंगी।
पीपी शर्मा,आरटीओ, बिलासपुर
नेहरू चौक से रवाना होंगी बसें
शहर व आसपास के प्रतिभागियों के लिए राजेंद्र नगर स्कूल के पास नेहरू चौक पर सुबह 6 बजे बसें रहेंगी। इसके अलावा बीईओ ब्लॉक मुख्यालयों में बसें रहेंगी। बसों की आरटीओ ने व्यवस्था की है।
अशोक कुमार भार्गव,डीईओ,बिलासपुर
तैयारी पूरी
प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। बस का इंतजाम आरटीओ ने किया है। परीक्षा के लिए डीईओ, बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा केंद्रों मेडिकल टीम तैनात रहेगी। कार्यपालिक दंडाधिकारी ड्यूटी करेंगे। दो पाली में परीक्षा होगी।
एआर टंडन, प्रभारी व डिप्टी कलेक्टर,बिलासपुर
Published on:
01 Sept 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
