बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल पत्थर और मुरूम का अवैध उत्खनन जारी ळै। लीज पर जितने क्षेत्रों में खुदाई की शर्त पर अनुमति दी गई थी उससे अधिक खुदाई की जा चुकी है। क्षेत्र के सेंवार, कराड़, रहंगी और तेलसरा गांव के बाद अब धमनी में अवैध उत्खनन होरहा है।
ग्राम धमनी में लाल पत्थर के उत्खनन को खनिज विभाग ने लीज पर दिया है। यहां जितने क्षेत्रफल में खुदाई के करने की शर्त पर अनुमति दी गई थी उससे 30 गुना अधिक उत्खनन माफियाओं ने कर दिया है। यहां से दिन दहाड़े अवैध उत्खनन के बाद परिवहन भी किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध उत्खनन के बाद बड़े-बड़े गड़्ढे हो गए हैं। जहां पत्थर की खदान दिख रही है वहां माफिया खुलेआम अवैध उत्खनन कर रहे हैं। माफियाओं ने सबसे पहले कराड़, सेंवार, रहंगी,भटगांव और तेलसरा में लाल पत्थर का उत्खनन खुलेआम किया था। अब माफिया धमनी में लाल पत्थर का उत्खनन शुरू किया है। खनिज विभाग ने धमनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों को लीज में जरूर दिया है,मगर जितना उन्हें लीज मिला है उससे कहि ज्यादा हिस्सो को खोदा जा रहा है।
जनप्रतिनिधि भी दे रहे साथ
गांव के जनप्रतिनिधि भी अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं का पूरा साथ दे रहे हैं। अवैध उत्खनन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों का पहले अंबार लगता था, लेकिन बीते 5 वर्षों में इन क्षेत्रों से एक भी शिकायत कलेक्टर तक नहीं पहुंची है। इससे स्पष्ट है कि जनप्रतिनिधि माफियाओं का पूरा साथ दे रहे हैं।
एक दिन भी मॉनिटिरंग नहीं
लीज पर दी गई खदानों में नियम के तहत उत्खनन हो रहा है या नहीं इसकी जांच खनिज विभाग को महीने में 2 बार करने का नियम है। लीज पर दी गई खदानों में खुलेआम उत्खनन हो रहा है और यहां पिछले 3 वर्षों में एक दिन भी खनिज अधिकारी जांच करने नहीं गए हैं।
अवैध उत्खनन की जानकारी नहींहै। इसकी जांच कराने के बाद अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
आरए कुरूवंशी एडीएम