17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, कुछ घंटों में एक साथ एक्टिव होंगे कई सिस्टम, imd का पूर्वानुमान

Weather News In Hindi : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Weather Update : 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट,  कुछ घंटों में एक साथ एक्टिव होंगे कई सिस्टम, imd का पूर्वानुमान

Weather Update : 12 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, कुछ घंटों में एक साथ एक्टिव होंगे कई सिस्टम, imd का पूर्वानुमान

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह सिस्टम है एक्टिव

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि इस समय प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों के लिए पर्याप्त सिस्टम बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के लिए कई सिस्टम इस समय एक्टिव हैं। जिसके असर से छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश के आसार हैं। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।

यह भी पढें : मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड़

इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम द्रोणीका दक्षिण- पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य बंगाल की खाड़ी तक 3.8 किलोमीटर ऊंचाई तक है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।

यह भी पढें : Train Alert : यात्रियों के लिए बड़ी राहत ! कल से फिर पटरी पर दौड़ेंगी ये 14 ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। उसके बाद यह प्रबल होकर निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है और यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना।

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम

वहीं 24 घंटे के भीतर 10.2 मिमी बारिश हुई है। सुबह तेज धूप खिली रही। करीबन 3 बजे तेज धूप रही। इसके बाद घने बादल छाने लगे। बादलों को देकर ऐसा लगा मानों घंटों तेज बारिश होगी, लेकिन रिमझिम बारिश होने लगी। थोड़ी देर के लिए थम गई, लेकिन बादल छाए रहे। फिर रुक-रुक कर बारिश होती रही। शाम को भी बारिश थमी नहीं और आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन मौसम सुहाना हो गया।

यह भी पढें : 20 साल बाद बस्तर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, अब घोषणा पत्र से लोगों को उम्मीदें, जानें जनता की राय

वहीं अधितम तापमान 33.03 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम ठंडा तो हुआ, लेकिन लोगों को शाम तक उमस से राहत नहीं मिली है। रात होते ही तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं कई क्षेत्रों में नाली निर्माण का कार्य रुका हुआ है। इस वजह से निकासी की व्यवस्था नहीं बन पा रही है।