बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनाव में हर जाति वर्ग के लोग टिकट मांगते हैं, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व है, कि वो ज्यादा से ज्यादा टिकट महिलाओं को दिलाएं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, कि मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात अलग तरह का सफल कार्यक्रम है जिसमें लोगों की डिमांड पर बहुत सी घोषणाएं की गई हैं। प्रभारी मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, इस बार भी कांग्रेस सरकार बनेगी।