
बिलासपुर . थानेदार के खिलाफ आईजी से शिकायत करने वाले निगरानी बदमाश को सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच के हवलदार और आरक्षक ने आला अधिकारी के आदेश पर घर से हिरासत में लेकर सिरगिट्टी थाना पहुंचा दिया। इतना ही नहीं उस पर पुलिस ने निगरानी मद से देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिलने की कहानी बनाकर आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया। एफआईआर में पुलिस ने बीच चौक में लोगों को कट्टे की नोक पर धमकाने का जिक्र भी कर डाला। वहीं क्राइम ब्रांच के आरक्षक और हवलदार ने आरोपी से हथियार नहीं मिलने की बात कही है। सिरगिट्टी शिवमंदिर के पास रहने वाला ओम अवस्थी पिता रामअवतार अवस्थी सिरगिट्टी थाने का पुराना निगरानी शुदाबदमाश है। 6 वर्ष पूर्व उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद से उसके खिलाफ थाने में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं थे। ओम अवस्थी ने सिरगिट्टी थाना प्रभारी के खिलाफ मार्च 2017 में आईजी से शिकायत की थी, जिसमें क्षेत्र में चिटफंड कंपनियां संचालित होने की बात कही गई थी। शिकायत के बाद से सिरगिट्टी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने मौका तलाश रही थी। सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच प्रभारी एएसआई हेमंत आदित्य के आदेश पर प्रधान आरक्षक विनोद यादव और आरक्षक विजय पाण्डेय ओम के घर पहुंचे थे।
उसे हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच लाया गया। यहां से उसे सिरगिट्टी थाना भेज दिया गया। थाने में उसके खिलाफ एसआई सुरेन्द्र कुमार बघेल ने आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर दिया। एफआईआर में उससे 1 देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद होने का जिक्र किया है।
बीच चौक पर लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाने की बनाई कहानी : एसआई बघेल ने एफआईआर में बताया है कि उसे सुबह साढ़े 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि बन्नाक चौक में ओम अवस्थी कट्टे की नोक पर लोगों को धमका रहा है। वहीं क्राइम ब्रांच के आरक्षक उसे सुबह साढ़े 8 बजे हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पहुंच चुके थे।
प्रभारी के आदेश पर साथ लेकर आए थे, नहीं मिल था हथियार : क्राइम ब्रांच के हवलदार विनोद यादव और आरक्षक विजय ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी हेमंत आदित्य के आदेश पर वे ओम अवस्थी के घर गए थे। वहां से उसे उठाकर क्राइम ब्रांच लेकर आए थे। उसके पास हथियार और कारतूस जैसी कोई वस्तु नहीं थी। इसके बाद उसे प्रभारी के आदेश पर सिरगिट्टी थाना पहुंचा दिया गया था।
कट्टा और कारतूस आखिर आया कहां से : क्राइम ब्रांच के हवलदार और आरक्षक ओम को साढे 8 बजे से हिरासत में ले चुके थे। दूसरी ओर दर्ज एफआईआर में एसआई बघेल ने साढ़े नौ बजे ओम को बन्नाक चौक से हथियार समेत पकडऩे का दावा किया है। इस बीच ओम पुलिस की हिरासत में था तो उसके पास हथियार और कारतूस होने की बात गले से नीचे नही ंउतर रही है।
ओम अवस्थी को घर से हिरासत में लेकर सिरगिट्टी थाना पहुंचाया गया था। उसके पास हथियार मिलने की जानकारी मुझे नहीं है।
हेमंत आदित्य, प्रभारी क्राइम ब्रांच
आम्र्स एक्ट का झूठा अपराध दर्ज कर निगरानी बदमाश को जेल भेजने की जानकारी नहीं है। ऐसा हुआ है तो जांच की जाएगी।
मयंक श्रीवास्तव, एसपी बिलासपुर
निगरानी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की जानकारी नहीं है। झूठा प्रकरण दर्ज किया है तो मामले की जांच की जाएगी।
दिपांशु काबरा, आईजी बिलासपुर रेंज
Published on:
16 Jan 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
