2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन में खास तरह के मेकअप व लेटेस्ट स्टाइल की बढ़ी डिमांड

Bilaspur News: नवरात्रि पर्व पर शहरवासी खासे उत्साहित हैं। जगह-जगह गरबा और डांडिया के आयोजन हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Increased demand for makeup and latest style Bilaspur News

फेस्टिव सीजन में खास तरह के मेकअप व लेटेस्ट स्टाइल की बढ़ी डिमांड

बिलासपुर। Chhattisgarh News: नवरात्रि पर्व पर शहरवासी खासे उत्साहित हैं। जगह-जगह गरबा और डांडिया के आयोजन हो रहे हैं। इस साल शहर में कई सेलिब्रिटी गेस्ट भी आ रहे हैं। इन आयोजन में शामिल होने के लिए शहर के युवा जोरशोर से तैयारी क रहे हैं। यही वजह है कि गरबा ड्रेसेस से लेकर विशेष तरह के मेकअप की डिमांड बढ़ गई है।

गोलबाजार, बुधवारी और शनिचरी सहित तमाम स्थानों पर शहरवासी गरबा और डांडिया के लिए विशेष कपडे़ लेने पहुंच रहे है़ं। वैसे देखा जाए तो हर साल फेस्टिव सीजन के लिए नए मेकअप स्टाइल और ड्रेसिंग स्टाइल का चलन आ जाता है।

यह भी पढ़े: अम्बेडकर तिराहे के पास रांग साइड तेज रफ्तार कार की चपेट में आईं छात्राएं, 7 घायल 1 गंभीर

इस साल भी फेस्टिव सीजन के लिए फैशन ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं शहर में आयोजित गरबा और डांडिया नाइट्स में बेस्ट परफॉरमेंस के साथ-साथ बेस्ट मेकअप और बेस्ट ड्रेस के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। अब ऐसे में युवाओं के बीच यूनिक दिखने की होड़ सी लग गई है। जिसके लिए युवा मेकअप प्रोफेशनल से लेकर क्लोथिंग स्टाइलिस्ट तक पहुंच रहे हैं।

रेंट पर मिल रहे कपडे़

आमतौर पर एक दो दिन के इवेंट्स के लिए शहरवासी अधिक पैसे खर्च करने से बचते है। इसके लिए वे स्मार्ट डिसीजन लेते हुए कपडे रेंट पर ले रहे हैं। शहर में विभिन्न स्थानों पर कपडे रेंट से आसानी से मिल जाते हैं।

@टॉपिक एक्सपर्ट

इस बार युवाओं की नजर स्वेट-प्रूफ मेकअप पर है। गरमी और पसीने से बचने के लिए इस मेकअप की शहरवासियों के बीच बड़ी डिमांड है। स्मोकी आई का चलन बेहद तेजी से बड़ा है लेकिन उसके साथ ही कलरफुल आई मेकअप और ग्लिटर आईज जैसे मेकअप की डिमांड भी शहर की युवतियां कर रही हैं। साथ आंखों के लिए रियल आईलैश पलकें की मांग भी बढ़ी है। वहीं बोल्ड कोर्स की लिपस्टिक की भी काफी पूछपरख है। - प्राप्ति रॉय भगत, मेकअप आर्टिस्ट

युवतियों में बैकलेस, सलेस या हॉल्टर लुक वाली चोली की काफी डिमांड है। वहीं युवकों के लिए बंजारा स्टाइल धोती आउटफिट की अधिक डिमांड है। इसके अलावा युवतियों के लिए साड़ी में भी हैं कई ऑप्शन, रफल बॉर्डर वाली साड़ी और गोटा-पट्टी बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी भी ट्राई किया जा सकता है। फ्यूजन लुक के लिए फुल्कारी, बंधेज, मिरर वर्क का लहंगा के साथ फ्रिल वाले बंगाली ब्लाउज भी बहुत अच्छे लगते हैं। इसके अल्वा थ्री फोर्थ बलून स्लीव्स या फुल बलून स्लीव्स भी काफी ट्रैंडी है । - शबा खान, फैशन डिजाइनर

यह भी पढ़े: 200 पारा-टोलों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नहीं, बैंक नहीं खोल रहे अपनी ब्रांच