
भारत सरकार ने दी मंजूरी, छग में खुलेगी खेलो इंडिया की फेंसिंग अकादमी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में फेंसिंग (तलवारबाजी) की आवासीय अकादमी खोलने की भारत सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह अकादमी बिलासपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में खोली जाएंगी। भारत सरकार ने पहले चरण में अंडर-14 वर्ग के 24 खिलाडिय़ों के साथ अकादमी शूरू करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें 12 बालक और 12 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। खेलो इंडिया के तहत इस अकादमी में ओलंपिक 2024 और 28 के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। इस अकादमी को साई और छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निगरानी में शुरू किया जाएगा। इस अकादमी के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जा चुका है, जिसमें छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के खिलाडिय़ों को जगह दी गई है।
पूरा खर्च उठाएगी भारत सरकार : इस अकादमी को संचालित करने में आने वाला पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार की अकादमी के लिए अधोसंरचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होगी। संचालित करने और निगरानी की जिम्मेदारी भी खेल विभाग को सौंपी जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक देंगे टे्रनिंग : अगले महीने खुलने वाली फेंसिंग अकादमी में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक खिलाडिय़ों को टे्रनिंग प्रदान करेंगे। भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन का मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों की ओलंपिक तैयारी कराई जाएगी।
रायपुर में हुआ था चयन ट्रायल : फेंसिंग अकादमी के लिए खिलाडिय़ों का चयन रायपुर में जुलाई माह में आयोजित किए गए राष्ट्रीय स्तर के चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है। इस ट्रायल में देशभर के अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के पदक विजेता 140 बालक-बालिका ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 54 बच्चों का चयन बोन टेस्ट के लिए किया गया था। चयनित खिलाडिय़ों की लिस्ट कुछ दिनों में भारत सरकार की ओर से जारी की जाएगी।
प्रत्येक खिलाड़ी पर 5 लाख होगा खर्च : खेलो इंडिया की अकादमी में चयतिन 24 खिलाडिय़ों को जगह दी जाएगी। प्रत्येक खिलाड़ी पर भारत सरकार 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष खर्च करेगी। उन्हें प्रतिमाह 5000 रुपए पॉकेटमनी और टू स्टार लग्जरी हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। उन्हें प्रतिदिन डाइटमनी के रूप में 450 रुपए मिलेंगे। साथ ही प्रतिवर्ष दो बार स्पोर्टिंग किट प्रदान की जाएगी।
मिल चुकी है अकादमी की मंजूरी : खेलो इंडिया योजना के तहत आवासीय फेंसिंग अकादमी खोलने की स्वीकृति भारत सरकार ने दे दी है। यह अकादमी बिलासपुर में अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। साई और खेल विभाग मिलकर इसे संचालित करेंगे। पहले चरण में 24 बच्चे से अकादमी शुरू की जाएगी।
धर्मेश साहू, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग
Published on:
04 Oct 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
