26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से होंगे शुरू…

Indian Railway: बिलासपुर क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की पहल पर कोरोना काल से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर बंद ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Indian Railway, cg train Update

Indian Railway: केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोरोना कॉल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज की पुन: बहाली की मांग रखी, जिसे रेल मंत्री ने सहजता से स्वीकार कर रेलयात्रियों के हित में निर्णय लिया। ट्रेन ठहराव की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।

Indian Railway: इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव

रेलमंत्री द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को लिखे पत्र में आश्वासन देते हुए कहा गया है कि करगीरोड स्टेशन, बेलगहना स्टेशन एवं टेंगनमाड़ा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है।

इस तरह करगीरोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. - 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. - 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. - 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Railway Passengers: यात्रीगण ध्यान दें! अब 1 जनवरी से सामान्य हो जाएगा ट्रेन का किराया, हाईकोर्ट ने दी राहत

राज्यमंत्री तोखन ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

Indian Railway: केंद्रीय राज्य राज्यमंत्री तोखन ने ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारतीय रेल सेवाओं के कायाकल्प की कामना की। बतादें कि रेल की नवीन परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

प्रदेश में नई रेल परियोजना के लिए मिलेगा 20 हजार करोड़ रुपए

Indian Railway: इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए मैं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं।

साहू ने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अगले डेढ़ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेल की नवीन परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए मिलेगा। ट्रेन की ठहराव की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।