उन्होंने बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उन्होंने सतनाम समाज को गुरुघासी दास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गुरुघासीदास बाबा ने समाज में एकता, भाईचारे व समानता का संदेश दिया। बाबा के बताए हुए मार्ग में चलें और नशा व मांस की त्याग करें। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा शॉल व श्रीफल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, रेशम जांगड़े, सुरेश जोशी, रामसिंह जांगड़े, युवराज जोशी, प्रमोद जोशी, लल्लू अनंत, टीकाराम अनंत, डॉन जोशी, राजेश बंजारा, तनीषा कुर्रे, अंजली जांगड़े, संतोषी कुर्रे, काजल कुर्रे, प्रतिमा कुर्रे, रजनी जांगड़े, रामसुख जोशी, राजू कुर्रे, वेद प्रकाश जांगड़े, रज्जू कुर्रे व शकुन अनंत सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।