प्रति सप्ताह कलेक्टोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देते हैं। सोमवार को भी जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में आवेदन दिए। सोमवार को करीब 100 से अधिक आवेदन लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिए। सबसे अधिक आवेदन राशन कार्ड बनाने, नाली निर्माण, बिजली और आवास की समस्या को लेकर आए। लोगों की समस्याओं का कलेक्टर अबलंगन पी ने तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनदर्शन के दौरान सिलपहरी गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से कलेक्टोरेट पहुंचकर एक वर्ष से राशन नहीं मिलने की शिकायत की। सरपंच के साथ ग्रामीण शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान एडीएम को ज्ञापन दिया।