
CIMS की शव यात्रा में नम हुई शहरवासियों की आँखें, कांधा देने पहुँचे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता
बिलासपुर। गुरुवार को शहर के जोगी कांग्रेस (jogi congress chhattisgarh) समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा (jogi congress party) सिम्स हॉस्पिटल (cims hospital bilaspur) की शव यात्रा निकाली गई। जोगी कांग्रेस समर्थकों ने सिम्स (cims bilaspur review) के शव को लेकर शहर में शव यात्रा निकाली और आखिर में शहर के मध्य स्थित अरपा नदी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। (funeral procession)
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शुरू से ही अव्यवस्था का शिकार रहा है। इसी के चलते यहां आए दिन नए नए कांड सामने आते रहे हैं। शहरवासियों और सिम्स (cims bilaspur review) में आने वाले मरीजों की परेशानियों को देखते हुए सिम्स में व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस (jogi congress party) ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया है।
Published on:
11 Jul 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
