
कानन पेंडारी जू में इमू को देखते ही बनता है
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कानन पेंडारी से शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. ये चिडय़िाघर छत्तीसगढ़ का सबसे शानदार चिडय़िाघर है. यहां आप तरह-तरह के पक्षी और जानवर देख सकते हैं. साथ ही यहां आप बस ट्रेन या हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. ट्रेन से आने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आपको उतरना होगा. तो आइए देखें यहां की खूबसूरत तस्वीरें । यह जू हफ्ते में 6 दिन पर्यटकों के लिए खुलता है. वहीं सोमवार के दिन इसे बंद रखा जाता है.
आप यहां सुबह 9 बजे से शाम 05.30 बजे तक आ सकते हैं, बात एंट्री फीस की करें तो बच्चों के लिए 10 रुपए और वयस्कों के लिए 20 रुपए है. यहां पहुंचकर टिकट काउंटर से टिकिट कटाया जा सकता है। कानन पेंडारी चिडय़िाघर में पक्षी अभयारण्य पक्षी प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है. पर्यटक यहां तोते, मोर और हॉर्नबिल सहित पक्षियों की कई प्रजातियों को यहां देख सकते हैं। इमू को बच्चे देखकर बहुत प्रभावित होते है। इमू की लम्बी गर्दन को देखकर बच्चो बहुत आश्चर्यचकित होते है। क्योंकि यह पक्षी सिर्फ कानन पेंडारी में ही देखा जा सकता है। बाकी सार्वजनिक जीवन में यह पक्षी देखने को नहीं मिलेगा। इमू की लम्बी टांगो को भी देखकर बच्चे आश्र्यचकित होते है।
Published on:
19 Feb 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
