
बिलासपुर. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रहने वाला आशिक शादी शुदा प्रेमिका को पाने के लिए पहले उसके साथ उसी के घर में दोस्त बनकर रहा। प्रेम संबंध का पता चलने पर प्रेमिका के पति द्वारा भगा दिए जाने के बाद उसने प्रेमिका को पाने के लिए उसी के भतीजे का अपहरण कर लिया। पुलिस और आरपीएफ की टीम को पेण्ड्रारोड स्टेशन से आरोपी टिकट खरीदते दिखा। सोमवार की रात पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बच्चे को बरामद किया।
आरपीएफ डीएससी ऋषि शुक्ला के बताया कि मंगलवार को उन्हें बिलासपुर पुलिस की ओर से एक आरोपी की तस्वीर मिली। आरोपी के संबंध में जिला पुलिस ने उन्हें बताया था कि आरोपी ने 2 साल के 1 बच्चे का 11 अक्टूबर को अपहरण किया है। उन्होंने आरोपी की तस्वीर मंडल समेत जोन के सभी आरपीएफ पोस्ट में भेजी।
पेण्ड्रारोड आरपीएफ टीम को स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी बच्चे के साथ दिखा। आरपीएफ टीम ने सोमवार की रात आरोपी को स्टेशन से पकड़ा। उसके पास 2 साल के बच्चे को अपने कब्जे में लिया। आरपीएफ टीम ने बिलासपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। बिलासपुर से टीम पेण्ड्रारोड पहुंची और आरोपी को पकड़ा।
प्रेमिका को पाने के लिए किया अपहरण
आरोपी कालीचरण उर्फ कल्लू पिता चंदन कुशवाहा (21) ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान 2 साल के बच्चे की शादीशुदा बुआ से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। लॉक डॉन के पहले वह बिलासपुर आ गया था। उसने प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति को प्रेमिका का दोस्त बताकर उसी के घर पर रहने लगा था। प्रेम संबंध की जानकारी होने पर प्रेमिका के पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया था। 15 दिनों पहले वह प्रेमिका के भाई के घर में रहने लगा था। प्रेमिका को पाने के लिए उसने 2 साल के बच्चे का अपहरण किया था।
Published on:
13 Oct 2020 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
