Live Video Of Theft: बिलासपुर शहर में लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को व्यापार विहार इलाके में एक व्यापारी की स्कूटी से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए चोरी हो गई। इससे एक ओर जहां व्यापारियों में दहशत है जो दूसरी ओर बदहाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी । इस मामले की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि महामाया प्याज भंडार वे संचालक नारायण दास उर्फ निक्कू गुरुवार सुबह व्यापा विहार स्थित श्री गणेश ट्रेडिंग् कंपनी में आलू-प्याज का भाव पूछने पहुंचे थे। यहां से लौट कर स्कूटी के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दरअसल् वे स्कूटी में एक बैग में 2.50 लाख रुपए रखे थे, वो गायब था। उन्होंने आसपास दुकान संचालकों को इस बारे में जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। इस बीच व्यापारियों (Live Video Of Theft) ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया। इस दौरान उसमें दिखाई दिया कि अज्ञात युवकों ने इस चोरी के अंजाम दिया है।
उठाईगिरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक दुकान के सामने खड़ी एक्टिवा से पैसों से भरे थैला लेकर जाते और दौड़ कर बाइक में बैठकर भागते दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बाइक की पहचान कर संदेहियों की तलाश में जुट गई है।