
पहले तो चार साल तक युवक ने युवती से बनाया अवैध संबंध, अब एफआईआर के लिए भटक रहीं, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर. पश्चिम बंगाल 24 परगना निवासी एक युवती शहर में माह भर से इंसाफ की उम्मीद लगाए पुलिस के चक्कर लगा रही है। लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में अपराध तक दर्ज नहीं किया है। वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही अपराध दर्ज करने का हवाला दे रहे है। युवती की मानें तो युवक उसे 4 साल से प्रताडि़त कर रहा है। शादी का झांसा देकर तीन बार उसका गर्भपात भी करवा दिया। लेकिन पुलिस उसे इंसाफ देने की जगह थाने का ही चक्कर लगवा रही है। सखी सेंटर में माह भर पहले अपने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पहुंची युवती की शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक अपराध दर्ज नहीं कर पाई है। युवती की माने तो उसकी बिलासपुर कंट्रक्शन कॉलोनी निवासी धनराज राव से पहचान एक फोन कॉल के माध्यम से हुई थी।
उसके बाद वह उससे मिलने कोलकत्ता भी पहुंचा और रेलवे स्टेशन में युवती को मिलने बुलाया। कुछ दिनों की मुलाकात के बाद पता चला कि धनराज कोलकाता में ही टेलीकॉम नोकिया में जॉब करने लगा है। दोनों के बीच इस दौरान संबंध भी बन गया, धनराज ने युवती की अश्लील वीडियो व फोटो खींच ली । जिसे दिखाकर वह उसे ब्लेकमेल करने लगा। धनराज के कहने पर युवती कई बार बिलासपुर भी आई। उसके व धनराज के रिश्तों की जानकारी धनराज के माता-पिता को भी थी। प्रताडऩा से तंग आ चुकी युवती को युवक शादी का झांसा देता रहा। इस दौरान युवक ने युवती की वीडियो भी वायरल कर दी। इसकी जानकारी जब युवती के माता-पिता को हुई तो पिता ने युवती को घर से निकाल दिया। कुछ दिनों बाद उसकी मां की मृत्यु हो गई। युवक के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। इस कारण वह लगातार थाने के चक्कर भी लगा रही है। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने बजाए उसे ही थाने के चक्कर लगवा रही है।
सखी सेंटर में हो चुका है युवक का बयान दर्ज : युवती जब युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सखी सेंटर पहुंची तो सखी सेंटर की टीम ने युवती का बयान दर्ज कर लिया। शिकायत के आधार पर धनराज को भी सखी सेंटर बुलाकर उसका बयान दर्ज कराया गया है।
सखी सेंटर से दिया गया है केस : अपराध दर्ज न करने वाली कोई बात नहीं है सखी सेंटर से केस हमें दिया गया है। युवती का बयान दर्ज किया जा चुका है। युवक ने रखी सेंटर में शिकायत की है इस आधार पर उसका पक्ष जानने के लिए उसे बुलाया गया है। युवक अभी भुबनेश्वर में है। पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों की देखरेख में ही हो रही है।
सुनीता नाग, तारबाहर थाना प्रभारी
Published on:
06 Feb 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
