Youth attacked with knife: जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी(Bilaspur)से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया।
Youth attacked with knife:जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बिलासपुर(Bilaspur) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, युवक रघुराज यादव उम्र 18 वर्ष बिलासपुर जिले के मगरपारा का रहने वाला है। वह दूध बेचने का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि आज रविवार सुबह वह गार्डन में टहल रहा था। गार्डन में करीब 15 युवक झूला झूल रहे थे। उन्होंने युवक को झूला झुलाने के लिए कहा। लेकिन उसने उन्हें झूला झुलाने से मना कर दिया। इसपर युवक आगबबूला हो गए। आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट करके उसपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक रघुराज ने बताया कि वह हमलावरों को नहीं जानता है, मगर वह उन्हें देखकर पहचान सकता है।
आसपास के लोगों ने दी परिजनों को सूचना
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही तत्काल उसके घरवाले गार्डन पहुंचे। इसके बाद वे इलाज के लिए घायल युवक को लेकर सिम्स अस्पताल(Bilaspur)पहुंचे। लेकिन सिम्स अस्पताल में भी डॉक्टर और स्टाफ ने उसे कई घंटों तक बिठाए रखा, इस वजह से उसके जांघ में चाकू फंसा रहा। फिलहाल, सिम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।