26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। विधानसभा के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। इस मतदाता सूची में मरवाही विधान सभा क्षेत्र में 1 लाख 90 हजार 254 मतदाता है। यहीं मतदाता उपचुनाव में मतदान करेंगे ।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. मरवाही विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 1 लाख 90 हजार 254 मतदाता है। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या अधिक है। इस विधानसभा क्षेत्र में 16 सौ से अधिक मतदाता है। उपचुनाव की तारीख आज-कल में घोषित होने की संभावना है।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। विधानसभा के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। इस मतदाता सूची में मरवाही विधान सभा क्षेत्र में 1 लाख 90 हजार 254 मतदाता है। यहीं मतदाता उपचुनाव में मतदान करेंगे ।

विधानसभा में कृषि विधेयकों के विरोध का प्रस्ताव लाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 93 हजार 359 है। महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 894 है। तीन ट्रांसजेंडर मतदाता है।

1691 दिव्यांग मतदाता

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 1691 दिव्यांग मतदाता है। इनमें महिलाएं भी शामिल है।

आबादी 3 लाख से अधिक

मरवाही विधानसभा क्षेत्र की वर्ष 2020 की अनुमानित जनसंख्या 3 लाख 7 हजार 355 है। इसमें पुरुष 1 लाख 53 हजार 282 एवं 1 लाख 54 हजार 70 महिला है। तीन ट्रांसजेंडर है।