
बिलासपुर. मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janta Congress Chhattisgarh) के नेता पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) ने आरोप लगाया है कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस द्वारा मरवाही विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है और खुलेआम गांवों में साड़ियां और शॉल बांटी जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अमित जोगी ने बताया है कि मरवाही के बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में जिले के प्रभारी मंत्री के करीबी की गाड़ी सीजी 12 एजेड 0506 पहुंची जिसमें साड़ियां और शॉल लादी गई थी और इन्हें कांग्रेसियों द्वारा दिन-दहाड़े बिना खौफ घर-घर बांटा जा रहा है। ऐसा मरवाही के लगभग सभी गांवों में हो रहा है।
अमित जोगी ने कहा कि जब घोषणायें काम नहीं आई तो साड़ी और शॉल का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन मरवाही के लोग बिकाऊ नहीं है। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जोगी ने बताया कि इस वीडियो को निर्वाचन आयोग को शेयर कर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
05 Oct 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
