
Members of Rashtriya Swayamsevak Sangh carried out the Quality Path Movement
बिलासपुर नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गुणवत्ता पथ संचलन किया गया। यह संचलन महाराणा प्रताप चौक भाटिया पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर रिंग रोड नंबर 2, पत्रकार कॉलोनी, महाराष्ट्र मंडल, अमेरी चौक से होते हुए भाटिया पेट्रोल पंप के पीछे क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में समाप्त हुआ। संचलन के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष के स्वयंसेवकों के द्वारा लगभग 20 मिनट का प्रात्यक्षिक किया गया। इसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री विभूतिभूषण पांडे के द्वारा बौद्धिक के रूप में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज से 99 वर्ष पूर्व संघ रूपी बीज लगाया गया। आज वही बीज विशाल वट वृक्ष के रूप में समाज के सामने दिखाई दे रहा है। आज तक की इस संघ यात्रा में कई कार्यकर्ताओं का निर्माण हो चुका है, जो कि लगातार अपने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा संघ का प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संघ एक अनुशासित संस्था है, जिसमें एक आज्ञा से सभी स्वयंसेवक उसका पालन करते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वयंसेवकों के बीच में नहीं रहता है चाहे वह किसी भी जाति का हो। स्वयंसेवकों के मन में समाज सेवा एवं राष्ट्र के लिए करने का भाव रहता है। गुणवत्ता पथ संचलन के संबंध में उन्होंने कहा कि एक सिटी के संकेत से पूरा का स्वयंसेवकों का गण कदम से कदम मिलाकर चलता है, संचलन के वक्त स्वयंसेवक धूप बरसात किसी भी प्रकार की परवाह ना करते हुए संचलन करते हैं। मंच पर रामधन रजक जला संघ चालक मंचासीन रहे।
आज संपूर्ण देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक समाज में समरस होकर समर्पण भाव से कार्य करता हुआ परिलक्षित हो रहा है। राम मंदिर निर्माण के संबंध में उन्होंने बताया की अनेकों बार प्रयास करने के पश्चात देव तुल्य कार्यकर्ताओं की संगठित एवं समर्पण भाव के कारण यह राम मंदिर की स्थापना हो पाई है, एवं 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। संघ राजनीति से दूर रहता है, संघ अनुशासन एवं तालमेल के साथ राष्ट्र के प्रति समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करता है, इसीलिए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है।
Published on:
11 Mar 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
