
Crime News: बिलासपुर जिले में पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर आरोपी पति ने धारदार हथियार से पहले मोहल्ले में दूध बांटने वाले युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर पत्नी की तलाश करने लगा। इससे पहले वह किसी बड़े वारदात को अंजाम देता, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मरीमाई मंदिर के पास मोहम्मद मोबिन ने ग्राम पिरैया निवासी दूध विक्रेता जयपाल साहू पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर भाग गया। लहूलुहान हालत में लोगों ने उसे सिम्स में भर्ती कराया। इधर आरोपी यहीं नहीं शांत हुआ, वह अपनी पत्नी पर भी हमला करने के उद्देश्य से तिफरा स्थित उसके निवास की ओर रवाना हुआ। इससे पहले कि वह पत्नी तक पहुंचता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरित्र शंका के कारण आरोपी मोबिन अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी उसे डेढ़ माह पूर्व ही उसे छोड़कर चली गई थी।
Published on:
21 Apr 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
