बिलासपुर. मेरे प्रभार वाले जिले की संख्या 4 है जिसे कम कराना है, मेरी रिक्वेस्ट मान नहीं रहे हैं। कमीशनखेरी और लंदफंद मुझ़े नहीं करना है। ये बातें प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ भवन में कही।सोमवार को रायपुर से कोरबा जाते समय केबिनेट मंत्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर के लिए रुके। उनके स्वागत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, अर्जुन तिवारी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान मेें उनके पास बिलासपुर, सक्ती, जांजगीर-चांपा और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का प्रभार है। अधिक प्रभार होने के कारण काम करने में परेशानी होती है। इन जिलों में से 2 जिलों का प्रभार कम कराना है। मेरी रिक्वेस्ट ऊपर बैठे मंत्री और नेता मान नहीं रहे हैं। मैंने पहले ही कह दिया है कि मुझ़े कमशीनखोरी नहीं करनी है और न ही मुझ़े लंदफंद पसंद है। यहां करीब 1 घंटे तक विश्राम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से जिले के संबंध में चर्चा की। इसके बाद वे कोरबा के लिए रवाना हो गए।