17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : फिर से एक्टिव होगा monsoon, होगी ताबड़तोड़ बारिश, imd का पूर्वानुमान

CG Weather Forecast : प्रदेश में मानसून के सिस्टम के कमजोर पढ़ने से तापमान बढ़ा है। परन्तु पिछले 24 घंटे में कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

2 min read
Google source verification
Monsoon will be active again, there will be heavy rain, IMD forecast

,Monsoon will be active again, there will be heavy rain, IMD forecast

बिलासपुर. प्रदेश में मानसून के सिस्टम के कमजोर पढ़ने से तापमान बढ़ा है। परन्तु पिछले 24 घंटे में कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून फिर से एक्टिव हो सकता है। जिसके कारण अच्छी बारिश होने की सम्भावना है। बारिश होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है ।

यह भी पढें : CG Vyapam : आईटीआई परीक्षा के जारी हुए नतीजे, इस वेबसाइट पर जाकर फटाफट चेक करें अपना रिजल्ट

मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणीका माध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है। दूसरी द्रोणिका उत्तर-पूर्व बिहार से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढें : शादी डॉट कॉम पर किया युवती से संपर्क, खुद को NRI डॉक्टर बताकर फंसाया प्यार में, फिर किया ये काम

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम

बुधवार को मौसम में एक बार फिर बदलाव आया। सुबह से दोपहर 12 बजे तक धूप खिली रही और इसके बाद आकाश मेघमय हो गया, हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद फिर से आसमान साफ हो गया। इसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई।

यह भी पढें : President Raipur Visit: राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों को दिया संदेश, कहा- यह युग साइंटिफिक युग है.. रामराज्य पर कही ये बात

लगातार भटक रहे मानसून को बिलासपुर लौटने के आसार दिखने लगे हैं। बुधवार को मौसम में फिर से बदलाव आया। सुबह की शुरुआत धूप खिलने के साथ हुई और दोपहर करीब 1 बजे आकाश मेघमय हो गया। पिछले कुछ दिनो से जारी तापमान में बढ़ोतरी के बीच बुधवार को आकाश करीब डेढ़ घंटे तक मेघमय रहा।

यह भी पढें : CG Election 2023 : 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे अमित शाह, कांग्रेस के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, तैयारियों में जुटी बीजेपी

इस बीच हल्की बारिश हुई। इसके बाद फिर से आकाश साफ हो गया। इसका असर तापमान पर पड़ा। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से धूप खिलने के कारण उमस और गर्मी बढ़ी रही, लेकिन हल्की बारिश के बाद लोगों ने इससे थोड़ी राहत महसूस की।