scriptCG News: इस जिले को मिली 2 करोड़ से अधिक की सौगात, स्कूलों में कमरे और सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण | More than 2 crore rupees given as gift for rooms and community buildings in schools | Patrika News
बिलासपुर

CG News: इस जिले को मिली 2 करोड़ से अधिक की सौगात, स्कूलों में कमरे और सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण

CG News: नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से शहर में 2 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न बहुआयामी विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।

बिलासपुरMay 24, 2025 / 03:21 pm

Khyati Parihar

नगर विधायक अमर अग्रवाल (फोटो सोर्स - X हैंडल, अमर अग्रवाल)

नगर विधायक अमर अग्रवाल (फोटो सोर्स – X हैंडल, अमर अग्रवाल)

CG News: नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से बिलासपुर शहर में 2 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न बहुआयामी विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु लालालाजपत राय शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बंगाली स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय तथा अन्य शासकीय शालाओं में कक्ष निर्माण, सामग्री क्रय व विकास कार्यों हेतु 45.5 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति, अज्ञेय नगर पार्क के पीछे, अटल वाटिका समीप एवं वार्ड क्रमांक 43 के सामुदायिक भवनों के लिए 56 लाख स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

New Rule: जमीन पंजीयन में 10 बड़े बदलाव, सांसद भोजराज ने कहा- सरकार का ऐतिहासिक कदम, लोग उठाए लाभ

स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेगी

सामाजिक समरसता के उद्देश्य से वाल्मीकि समाज, कसौंधन वैश्य समाज, कायस्थ समाज, सतनामी समाज, अहिरवार समाज एवं श्रीवास समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु कुल 90 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त ओपन जिम तथा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों के लिए 13 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे शहरवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

अमर अग्रवाल के बारे में

अमर अग्रवाल का जन्म 22 सितंबर 1963 को रायगढ़ जिले के खरसिया में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल भाजपा संगठन के पितृ पुरुष माने जाते हैं। अमर अग्रवाल ने बी कॉम तक की शिक्षा प्राप्त की है। उनका विवाह शशिकला अग्रवाल से हुआ है। अमर अग्रवाल के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। उनका पैतृक व्यवसाय हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG News: इस जिले को मिली 2 करोड़ से अधिक की सौगात, स्कूलों में कमरे और सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो