27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम समेत जिले के नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों के लिए मिली एक करोड़ से अधिक की राशि

  बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम समेत जिले के कुल 7 नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था के लिए मुख्यालयों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है। इस राशि का जारी करने के साथ मुख्यालय ने निकायों के प्रभािरयों ने ठेका कंपनी से काम कराने का फरमान जारी किया गया। काम नहीं करने की स्थिति में ठेका कंपनी पर पेनाल्टी लगाने की चेतावनी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
नगर निगम समेत जिले के नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों के लिए मिली एक करोड़ से अधिक की राशि

नगर निगम समेत जिले के नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों के लिए मिली एक करोड़ से अधिक की राशि


नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मुख्य अभियंता ने जारी आदेश में नगरीय निकायों के प्रभारियों को कहा है कि मुख्यालय ने चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि सभी निकायों को जारी की जा रही है। इंदिरा प्रियदर्शिनी पथ प्रकाश योजनांतर्गत इस राशि से सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। राशि से संचालन और संधारण किया जाएगा। निकायों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था के लिए ईईएसएल कंपनी से अनुबंध राज्य शासन ने किया है। इसके तहत प्रदेश के सभी निकायों को 25 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग स्ट्रीट लाइट के लिए कराने के साथ अनुबंध के तहत ठेका कंपनी ने समय सीमा में काम लेने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय प्रभारियों की होगी। स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त रखने में ठेका कंपनी की ओर से आना कानी करने की स्थिति या काम नहीं करने पर निकायों के प्रभारियों को हर हाल में अनुबंध के तहत जुर्माना वसूल करना होगा।


देना होगा हिसाब

नगरीय निकायों के प्रभारियों को जारी आदेश में चेतावनी दी गई कि उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग स्ट्रीट लाइटों के लिए करने के साथ ठेका कंपनी से कड़ाई से काम लेंगे। ठेका कंपनी से लिए गए काम का हिसाब देने के साथ लगाई गई पेनाल्टी का ब्यौरे की जानकारी मुख्यालय को भेजेंगे।

किस निकाय को कितनी राशि मिली
निकाय - राशि

बिलासपुर नगर निगम- 5894646
नगर पालिका परिषद तखतपुर- 392488

नगर पालिका परिषद रतनपुर- 698668
नगर पंचायत मल्हार- 752821

नगर पंचायत बिल्हा- 1138540
नगर पंचायत बोदरी- 915197

नगर पंचायत कोटा- 781817