6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, फंदे पर झूलती मिली दोनों की लाश

CG Bilaspur News : एक महिला ने अपनी दो साल की मासुम बेटी को लेकर फाँसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

2 min read
Google source verification
2 साल बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, फंदे पर झूलती मिली दोनों की लाश

2 साल बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, फंदे पर झूलती मिली दोनों की लाश

CG Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी दो साल की मासुम बेटी को लेकर फाँसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। उनका शव कमरे में बंद है , (CG Bilaspur News) मायके पक्ष के आने के बाद पुलिस दरवाजा तोड़ कर पंचनामा करेगी। बहरहाल पुलिस इस मामले में महिला के पति व अन्य का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: CRPF कमांडो महापौर के भाई को लेकर पहुंचे कोर्ट : देखें VIDEO

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अनुसार कोटा थाना के अमने की निवासी गीता बाई पति दिनेश यादव (30) का शव घर में दो वर्षीय बच्ची के साथ लटकता हुआ उसके देवर ने देखा। (CG Bilaspur News) इस पर देवर ने तत्काल अपने भाई दिनेश को घटना की सूचना दी। पत्नी व बेटी के आत्महत्या की खबर लगते ही दिनेश भी अमरकंटक से कोटा पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची। कमरा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस ने गीता यादव के मायके ग्राम लाफा जिला कोरबा में सूचना दी है। (CG Bilaspur News) गीता के माता-पिता, भाइयों के आने पर ही तहसीलदार की मौजूदगी में कोटा पुलिस शव का पंचनामा करने का हवाला दे रही है।

यह भी पढ़ें: New Trend : बच्चे व बुजुर्ग की देखभाल करने अब हायर कर रहे युवाओं को, लेकिन..

महिला अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ फांसी में झूल कर आत्महत्या की उन्हें सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा कि कमरे के अंदर उनका शव लटकर रहा है। (CG Bilaspur News) उसके मायके पक्ष को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद शव का पंचनामा कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

उत्तम साहू, कोटा थाना प्रभारी।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग