22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अपनी तयशुदा हार को देखते हुए अब जोड़तोड़ कर जनादेश हड़पने में जुटी- सांसद साव

भाजपा सांसद साव ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यक्रमों से जनता हमेशा प्रभावित रही है, इसलिए जनता हमेशा भाजपा के साथ है और रहेगी। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए साव ने कहा कि केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदेश सरकार की राजनीतिक दुर्भावना के चलते क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
,

,कांग्रेस अपनी तयशुदा हार को देखते हुए अब जोड़तोड़ कर जनादेश हड़पने में जुटी- सांसद साव

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य अरुण साव ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के सिलसिले में क्षेत्र के गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्शायी डॉ. गंभीर सिंह के पक्ष में समर्थन मांगकर भाजपा को जिताने की अपील की। सांसद साव ने इसी क्रम में झगराखांड और लालपुर में चुनावी सभा को संबोधित भी किया। साव ने कहा कि कांग्रेस अपनी तयशुदा हार को देखते हुए अब जोड़तोड़ करके जनादेश को हड़पने के अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम करने में जुट गई है।

भाजपा सांसद साव ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यक्रमों से जनता हमेशा प्रभावित रही है, इसलिए जनता हमेशा भाजपा के साथ है और रहेगी। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए साव ने कहा कि केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदेश सरकार की राजनीतिक दुर्भावना के चलते क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रहा है।

भूपेश के बनाए चक्रव्यूह में फंस गए अमित,16 को ही हो चूका था नामांकन निरस्त करने का आदेश लेकिन 17 को आया बाहर

हमें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशी डॉ.गंभीर भसह के रायपुर भेजने की जरूरत है। सांसद श्री साव ने कहा कि कांग्रेस प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर जीत हासिल करना चाहती है, लेकिन मरवाही की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बैगा समाज के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मंडल बैगा ने कहा कि कांग्रेस केवल मात्र भ्रम फैलाने वाली पार्टी रह गई है। इस पार्टी की न नीति सही है, न नीयत सही है। कांग्रेस ने धोखे में रखकर कांग्रेस प्रवेश कराया था। हमारी आस्था हमेशा भाजपा के प्रति रही है और रहेगी।

बैगा ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. सिंह को जिताने की अपील की। इस मौके पर दिलीप यादव, नीरज जैन, पवन पैकरा, रोहणी गुर्जर, लिमेश्वर प्रसाद कुशवाह, पंचम भसह सर्राठी, लक्ष्मी पेंड्रों, लखन राठौर, नरेन्द्र शुक्ला, तापस शर्मा, हुकुम यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में रह कर चुनाव लड़ते तो जोगी परिवार अदिवासी ही होता, अलग पार्टी बनाएं तो समस्या आई- रेणु