
Selection of District Malkhamb Training Center of Chhatarpur under Khelo India Scheme of Government of India
बिलासपुर. परिसीमन की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को आरंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया। जारी मतदाता सूची के मुताबिक 70 वार्ड के कुल मतदाताओं की संख्या 441584 है। इनमें 46 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है। प्रशासन ने दावा आपत्ति के लिए 30 सितंबर तक की तिथि निर्धारित कर दी है। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव के लिए सरगर्मी और तेज हो जाएगी। निगम और जिला प्रशासन की टीम ने पुरानी नगर निगम सीमा, पूर्व के तीन निकायों सिरगिट्टी, तिफरा, संकरी और शहर से लगे 15 ग्राम पंचायतों के पुरानी मतदाता सूची के आधार पर नवगठित 70 वार्डों की नई मतदाता सूची तैयार कर शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन को सौंप दिया। एसडीएम ने शनिवार को आरंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है।
जारी मतदाता सूची के मुताबिक 70 वार्डों में कुल 4 लाख 41 हजार 584 मतदाता हैं। सूची के मुताबिक 70 वार्डों में 2 लाख 23 हजार 109 पुरुष और 2 लाख 18 हजार 429 महिला मतदाता हैं। 4700 का अंतर- जारी मतदाता सूची के मुताबिक 70 वार्डों में पुरुष और महिला मतदाताओं में 4680 का अंतर है। इस सूची के हिसाब से पुरुष मतदाओं की तादात महिलाओं से लगभग 4700 अधिक है। थर्ड जेंडर 46- शहर के विस्तार होने के बाद जारी मतदाता सूची में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 46 है। ये मतदाता भी आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। दावा आपत्ति 30 तक- जिला प्रशासन ने मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दावा आपत्ति के लिए 9 दिन का समय निर्धारित किया है। मतदाता या जनप्रतिनिधियों को यदि इसको लेकर कोई शिकायत है तो वे 30 सितंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दावा आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
अब होगी सरगर्मी तेज-
प्रारंभिक प्रकाशन के बाद निकाय चुनाव में उम्मीदवारी करने के इच्छ़ुक दावेदारों की सरगर्मी तेज हो जाएगी। उम्मीदवार मतदाता सूची क्रय कर अध्ययन कर देखेंगे कि उनके वार्ड के कितने मतदाताओं का नाम छूटा या कितने मतदाताओं का नाम बेवजह जोड़ा गया है। इसके आधार पर गायब मतदाताओं के नाम को जुडवाने के लिए दावा आपत्ति की जद्दोजहद का दौर शुरू
फैक्ट फाइल- वार्डों की संख्या- 70
कुल मतदाता- 441584
महिला मतदाताओं की संख्या- 218429
पुरुष मतदाता- 223109
थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 46
Published on:
22 Sept 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
