7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौतपा बना NO तपा..! पहला दिन रहा गर्मी से राहत भरा, आगे भी है बारिश का अनुमान…

Nautapa 2025: बिलासपुर जिले में रविवार को दोपहर 3 बजे तक तो धूप-छांव की स्थिति के बीच उमस भरी गर्मी हलाकान कर रही थी। शाम 4 बजते-बजते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification
नौतपा बना NO तपा..!(photo- patrika)

नौतपा बना NO तपा..!(photo- patrika)

Nautapa 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को दोपहर 3 बजे तक तो धूप-छांव की स्थिति के बीच उमस भरी गर्मी हलाकान कर रही थी। शाम 4 बजते-बजते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। घंटे भर तेज बारिश होती रही। शाम साढ़े 6 बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। 24 मई रविवार से नौतपा की शुरुआत हुई। ख्याति अनुरूप इस दिन से 9 दिन गर्मी अपनी चरम सीमा पर रहती है, लेकिन इस बार पहले ही दिन नौतपा का खाता बारिश से खुला।

यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: नौतपा में त्वचा की देखभाल कैसे करने से मिलेगा फायदा, जानिए यहां

Nautapa 2025: शाम को बारिश से राहत

रविवार को सुबह से ही धूप-छांव का क्रम बना रहा। शनिवार शाम को हुई बारिश के ऐसी उमस भरी गर्मी थी कि बाहर निकलने में पसीने छूट रहे थे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग पंखा, कूलर, एसी के सामने ही रहना मुनासिब समझ रहे थे। दोपहर ३ बजे तक यही हलाकान करने वाली स्थिति थी। इसके बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाएं चलते लगीं और देखते ही देखते काली घटाएं छाने लगीं और फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

घंटे भर झमाझम बारिश के बाद धीरे-धीरे बूंदाबांदी में तब्दील हो गई। यह क्रम साढ़े ६ बजे तक बना रहा। इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। रात में भी बादल छाए रहे पर बारिश नहीं हुई। हालांकि रात में फिर उमस की वजह से लोग परेशान रहे। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 34.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने सप्ताह भर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि आगामी 5 दिन तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने का भी अनुमान है।

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 34.4 24.8

पेंड्रा 33.0 21.6

अंबिकापुर 32.2 21.1

रायपुर 33.6 25.9

जगदलपुर 33.1 25.1

दुर्ग 33.6 21.6


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग