
NEET Exam : इस साल 560 तक आएगा कटऑफ, फिजिक्स-कमेस्ट्री के सेक्शन में ने किया परेशान
Chhattisgarh news : रविवार को नीट यूजी की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 5 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें कुल 6800 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 150 अनुपस्थित रहे। परीक्षा हॉल से निकलने के बाद कुछ छात्रों ने कहा कि फिजिक्स कठिन था, तो कई ने केमेस्ट्री को कठिन बताया। नीट यूजी की परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्यों से भी परीक्षार्थी आए हुए थे। कई तो ट्रेनों की लेटलतीफ व कैंसिल होने की आशंका से एक दिन पहले ही शहर पहुंच गए थे।
मध्यप्रदेश के बिजुरी से परीक्षा में शामिल होने आए स्मिथ कनवर ने बताया कि बायो के प्रश्न सरल थे, तो वहीं केमेस्ट्री का बेसिक क्लियर होता तो और बेहतर हो (NEET EXAM 2023)सकता था। फिजिक्स सेक्शन के प्रश्न काफी कठिन लगे। अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि बायो, बॉटनी और जुलॉजी का दोनों सेक्शन काफी सरल था, फिजिक्स कठिन था। इसी तरह किसी ने कहा कि केमेस्ट्री कठिन था।
एक्सपर्ट व्यू...
पेपर का लेवल पिछले साल से सरल था, लिहाजा काफी (NEET EXAM 2023) प्रश्नों को आसानी से परीक्षार्थियों ने हल किया है। ओवर ऑल पेपर मॉडरेट रहा है। विद्यार्थियों को फिजिक्स में थोड़ी परेशानी हुई है, पर परीक्षा के परिणाम पिछले साल के तुलना में बेहतर आने की उम्मीद है।
कपिल अग्रवाल, शिक्षा विद्
इन छात्रों ने बताया कैसा रहा पेपर...
पूजा- पहला अटेंप्ट था, लेकिन पेपर जितना सोचा था। उससे काफी सरल था। बायो सेक्शन में कोई समस्या नहीं हुई। केमेस्ट्री भी ठीक था, लेकिन फिजिक्स थोड़ा कठिन था।
हालिमा सादिया- बायो और फिजिक्स सेक्शन के प्रश्न मॉडरेट थे। पर केमेस्ट्री के प्रश्नों को हल करने में थोड़ी समस्या हुई।
कनिष्का गुप्ता- मैथ्स और फिजिक्स के प्रश्न इतने लैंदी थे कि केमेस्ट्री के प्रश्न को हल करने का समय नहीं मिला।
आर्यन केवट-पहला अटेम्प था। इस वजह से काफी एक्सपीरियंस (NEET EXAM 2023) हुआ। इस बार का पेपर ठीक नहीं गया, लेकिन अगली बार बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा दूंगा।
Published on:
08 May 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
