
बिजली विभाग के लापरवाहीः स्ट्रीट लाइट के खंभे पर पर करंट दौड़ने से 2 गाय की मौत
बीते रात हुई तेज बारिश के बाद मोपका चौक में लगे स्ट्रीट लाइट के में करंट दौड़ रहा था, जिसके बाद बिजली विभाग में क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी दी थी। इसके बावजूद बिजली विभाग ने लापरवाही बरती और खम्बे में करंट दौड़ता ही छोड़ दिया गया। इसके कारण रविवार देर रात दो गाय के करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। स्थानीय निवासी अजय कुलपहाड़ी ने बताया कि विद्युत विभाग से लगातार खंबे में दौड़ते हुए करंट की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन दिन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इसका निराकरण नहीं किया। इस कारण दो गायों की मौत बिजली के खंबों में दौड़ते करंट की चपेट में आने से हुई है। गायों की मौत के बाद विभाग आनन-फानन में बिजली खंबे के कनेक्शन तो काट दिया है। अब वहां की स्ट्रीट नहीं जल रही है, लेकिन इसका सुधार कार्य नहीं किया गया है। काम चलाउ से लिए कनेक्शन सिर्फ काटकर खाना पूर्ती कर दी गई है। विभाग मेंटेनेंस के नाम पर तो करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, लेकिन मेंटेनेंस की पोल बिजली गुल, खुली तार से की वजह से खुल रही है।
अधिकारी बोले निगम का है स्ट्रीट खंभा
खंबे में बिजली दौड़ रही थी, लेकिन सुधार न करके अधिकारी का कहना है कि यह निमग की स्ट्रट लाइट का खंभा है। जबकि बिजली विभाग को मेंटेनेंस और लाखो रुपए बिल निगम भुगतान करता है, तो बिजली विभाग की जिम्मेदारी है कि मेंटेनेंस कार्य के साथ अलग-अलग जगहों पर बरसात से समय मॉनिटरिंग करना होता है। पर विभाग अपनी गलती को छुपाकर निगम पर मढ़ रहा है। ताकि अपने दाग छुपा सके और इसक घटना को छोड़ी घटना बता रहा है।
मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
विभाग लगातार मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस कार्य तो सालभर कर रहा है। बरसात से पहले पेड़ों की छटाई, गर्मी में रोड के लिए मेंटेनेंस कार्य समेत अन्य कार्य कर रहा है, लेकिन बिजली गुल और खुले में तार को छोड़ दिया जा रहा है, जिससे दुर्घटना होने सी संभावना बढ़ जाती है। इसी तरह शहर के कई ट्रांसफॉर्मर के बॉक्स गायब हो गए हैं। इसको भी अब तक नहीं लगाया गया है, जबकि बरसात में पानी पड़ने से शॉर्ट शर्किंट, ट्रिपिंग होता है।किसी के झुलसने की भी संभावना रहती है।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
इसको लेकर मोहल्ले वालों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहल्ले वालों का कहना है कि खंभे में करंट आने से अभी तो जानवर की मौत हुई है, अगर विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो जनहानि भी हो सकती है। लोगों का कहना है कि बिजली का वाहन वहां से गुजरा फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। रात में गाय ऐसे ही पड़ी रही और रिमझिम पानी पूरी रात गिरता रहा है।
कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिए हैं
जानकारी मिली है कि मोपका चौक में निगम के स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट दौड़ गया था, जिससे दो गयों की फोटो आई है। कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिए हैं। वहां स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही। सुधार कार्य किया जाएगा।
पीवीएस राजकुमार, ईई, तोरवा जोन, बिजली विभाग
Published on:
27 Jun 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
