CG School Open 2025: बिलासपुर जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से जिले के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है।
CG School Open 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से जिले के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। शिक्षकों और प्रबंधन द्वारा स्कूलों में साफ़-सफ़ाई कराकर बच्चों के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मल्टीपर्पज स्कूल समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त स्कूलों में कक्षाओं की साफ़-सफ़ाई, किचन, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्कूल खुलने के पहले दिन से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही, स्कूलों में बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तकें, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन दोपहर 12 बजे पीएम श्री सेजस उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। विशेष अतिथियों में विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष ललिता कश्यप उपस्थित रहेंगे।