2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया साल इस बार ला रहा है छुट्टियों की बहार, कर लें प्लानिंग

इसमें छुट्टियां व त्योहार एक ही साथ पडऩे से लंबी छुट्टियों की भरमार रहेगी।

2 min read
Google source verification
2018

बिलासपुर . वर्ष 2017 समाप्त होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है। इस साल की बहुत सी यादें लोगों के जेहन में होंगी। कई अच्छी बातों के साथ इस साल जो संयोग लोगों को काफी पसंद आया वह लंबे वीकेंड रहे। ज्यादातर अवकाश वीकेंड त्योहार के आसपास थे। जिससे लोगों को लंबी छुट्टी मनाने का अवसर मिला। हर साल एेसा संयोग नहीं होता, लेकिन अब वर्ष 2018 में भी एेसा ही संयोग होने वाला है। इसमें छुट्टियां व त्योहार एक ही साथ पडऩे से लंबी छुट्टियों की भरमार रहेगी।
जनवरी में दो बार लंबे वीकेंड : जनवरी में एेसा संयोग दो बार बन रहा है, जब तीन दिन लगातार छुट्टी मिलेगी। 20 जनवरी शनिवार, 21 जनवरी रविवार व 22 जनवरी बसंत पंचमी की छुट्टी है। इसी तरह २६ जनवरी गणतंत्र दिवस शुक्रवार इसके बाद शनिवार व रविवार तक लगातार तीन दिन
छुट्टी होगी।
READ MORE : नए साल में शहरवासियों को मिलेगी एक और वैकल्पिक सड़क

इस तरह पड़ रहे साल भर के अवकाश : 10 फरवरी को शनिवार, 11 फरवरी रविवार इसके बाद 13 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। इसके बाद 1 मार्च गुरुवार को होलिका दहन अवकाश, 2 मार्च शुक्रवार को होली का अवकाश और शनिवार व रविवार को अवकाश। 29 मार्च को गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी।

READ MORE : शहर में चल रही सड़क खुदाई की स्पर्धा, इसलिए कहते हैं खोदापुर

30 मार्च गुड फ्राइडे का अवकाश इसके बाद शनिवार व रविवार। अप्रैल में 28 अप्रैल शनिवार का अवकाश, 29 अप्रैल को रविवार, 30 अप्रैल सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकश रहेगा। जून में 15 जून शुक्रवार ईद, इसके बाद शनिवार व रविवार की लगातार तीन छुट्टी। सितंबर में 1 को शनिवार, 2 को रविवार व 3 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि से लगातार तीन अवकाश होंगे। अक्टूबर में 8 को गुरुवार महानवमीं व 9 को शुक्रवार दशहरा फिर 10 को शनिवार व 11 को रविवार की छुट्टी। नवंबर में 5 नवंबर सोमवार से 9 नवंबर तक दीपोत्सव का अवकाश रहेगा। दिसंबर में क्रिसमस 25 को रहेगा।

READ MORE : खीर बांटने पर बढ़ा विवाद, दो गुटों के बीच मारपीट , एक छात्र सिम्स में भर्ती