CG mountaineer Nisha Yadav: छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव ने किलिमंजारो फतह किया है। निशा ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते है कि निशा चोटी पर पत्रिका और सीएम साय की फोटो वाली बैनर हाथ में लिए नजर आ रही है।
निशा की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट करते हुए कहा कि शाबास बिटिया! आखिरकार पर्वतारोही बेटी निशा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत में तिरंगा फहराकर अपने सपने को पूरा कर लिया है। बिलासपुर के ऑटो चालक पिता की बेटी निशा यादव ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया, अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से किलिमंजारो पर्वत को फतह कर पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ महतारी का मानवर्धन किया है।
कुछ महीने पहले निशा से बिलासपुर में मुलाकात हुई थी और बिटिया को उसके सपने को पूरा करने के लिए 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी। निश्चित ही बिटिया निशा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। निशा को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
बता दें कि पत्रिका ने सबसे पहले निशा यादव की कठिनाईयों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने निशा का मदद किया। वहीं आज अपने सपने पूरे करने के साथ ही निशा ने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता पर निशा ने पत्रिका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।
पत्रिका की खबर से पूरा हुआ सपना
निशा कहती हैं कि मुझे जो कामयाबी मिली है कामयाबी को एक शब्द में डिफाइन करना हो तो मैं कहना चाहूंगी कि (संतुष्टि) यानी जब आप अपनें लक्ष्य को प्राप्त करते हैं और उससे आप संतुष्टि महसूस करते हैं तो वो कामयाबी है। मुझे किलिमंजारो में चढ़ाई करके संतुष्टि मिली है और यही मेरे लिए कामयाबी है। माउंट किलिमंजारो पर चढऩा जीवन बदलने वाली यात्रा है जो आपकी सीमाओं को चुनौती देती है, आपके प्रयासों को पुरस्कृत करती है।