22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरगिट्टी में रोड को उपर डम्प किया भवन निर्माण सामग्री

देखने सुनने वाला कोई नहीं  

less than 1 minute read
Google source verification
no one to watch

देखने वाला कोई नहीं

बिलासपुर. सिरगिट्टी में रोड के उपर भवन निर्माण सामग्री को डम्पकर छोड़ दिया गया है। इस सामग्री ने आधा रोड जाम कर डम्प किया गया है जिससे आवागनम बाधित हो रहा है। ये पिछले 4-5 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। वार्ड का पार्षद एक तरह से वार्ड का जनप्रतिनिधि होता है उसे भी इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है। ये हमारे देश की एक चलन सा बन गया है। झूठे वादे करो चुनाव जीतो और समस्या को भूल जाओं। जनता पांच साल तक उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। जनता भी अब पांच साल तक मूकदर्शक बनकर देखती रहेगी। इस मामले में जब को मौत हो जाती है। विरोध पार्षद जाग उठते है अपनी राजनीति चमकाने के लिए। उसके बाद निगम कर्मियों को फोन कर रोड से भवन निर्माण सामग्री को हटाया जाता है। 1100 नं. पर जबतक शिकायत नहीं होती वो स्वत: संज्ञान नहीं लेते । यदि कोई शिकायत कर भी दिया तो जो मालिक है उससे विवाद न हो इससे बचने के लिए वो इस समस्या के सामाधान के 1100 पर काल नहीं करते है। लोग सोचते है कौन इस विवाद में पड़े । लेकिन जब कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती है। तब निगमकर्मी की आंख खुलती है। और फिर तत्काल रोड पर डम्प किया हुया निर्माण सामग्री को हटाते है।