10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी लापरवाही! 200 बच्चों में सिर्फ 12 बच्चे पहुंचे स्कूल, प्राचार्य ने उन्हें भी भेजा घर, 9 शिक्षकों को नोटिस जारी

Bilaspur News: स्कूल में लगभग 2 सौ की दर्ज संख्या में से केवल एक दर्जन बच्चे उपस्थित हुए। प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाय घर भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
नोटिस (photo Patrika)

नोटिस (photo Patrika)

CG News: बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के ग्राम खोंगसरा हॉयर सेकंडरी स्कूल के निरीक्षण में डीईओ को भारी अव्यवस्था मिली। स्कूल में लगभग 2 सौ की दर्ज संख्या में से केवल एक दर्जन बच्चे उपस्थित हुए। प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाय घर भेज दिया। इस बीच डीईओ डॉ. अनिल तिवारी निरीक्षण करते हुए लगभग 11 बजे इसी में स्कूल पहुंच गए।

पूछताछ किए जाने पूरा माजरा सामने आया। यही नहीं प्रभारी प्राचार्य लहरे ने बिना आवेदन पत्र के गैरहाजिर 4 शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में सीएल भी चढ़ा दिया था। आवेदन पत्र मांगने पर बगले झांकने लगे।

इन पर कार्रवाई

प्राचार्य लहरे सहित 9 शिक्षक और कर्मचारी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इनमें बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित शिक्षकों में लेक्चरर एम. मीणा, सविता गांगुली, व्यायाम निदेशक डॉ. किरण सरावगी और एक कर्मचारी डीके चतुर्वेदी शामिल हैं। कुछ शिक्षक गप्प हांकते पाए गए।

यह भी पढ़े: टपकती छत और टूटी दीवारों में बच्चों का भविष्य! जर्जर बिल्डिंग में स्कूल शुरू, अनहोनी का सताता रहा डर

टाइम टेबल तक नहीं

स्कूल में अभी तक न टाइम टेबल जारी किया गया है और न ही पाठ्यक्रम पंजी बनाई गई है। डायरी भी संधारित होना नहीं पाया गया। ऐसे लापरवाह 4 शिक्षकों को भी नोटिस थमाया गया है। इसके बाद डीईओ ने खैरा (छपोरा) स्कूल के निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।