E-Evidence App:'ई-साक्ष्य ऐप' के इस्तेमाल पर विशेष प्रशिक्षण सत्र चल रहे हैं। इन सत्रों में जांच अधिकारियों को डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने, फोटो-वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेजों को ऐप में अपलोड करने की विधियां सिखाई जा रही हैं।
E-Evidence App: नए आपराधिक कानूनों के लागू होते ही पुलिस विवेचना का अंदाज भी बदल रहा है। पुलिस अब घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो को सिर्फ दस्तावेजी साक्ष्य नहीं, बल्कि कहानी की तरह पेश करने की दिशा में बढ़ रही है, ऐसे में मोबाइल कैमरा भी अपराध जांच का अहम हथियार बन गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि विवेचकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाए।
थानों में 'ई-साक्ष्य ऐप' के इस्तेमाल पर विशेष प्रशिक्षण सत्र चल रहे हैं। इन सत्रों में जांच अधिकारियों को डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने, फोटो-वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेजों को ऐप में अपलोड करने की विधियां सिखाई जा रही हैं।
दिलचस्प बात यह है कि प्रशिक्षण में ‘कैसे बनाएं रील्स और स्टोरी, ताकि सबूत में भी आए क्रिएटिव टच’ जैसी लाइनें भी शामिल हैं, ताकि सबूत न केवल तकनीकी रूप से सटीक हों, बल्कि न्यायालय में प्रभावशाली भी साबित हों।