26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्री करा पाएंगे एफआईआर, नहीं करनी पड़ेगी यात्रा भंग

ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी को एफआईआर भी उपलब्ध कराए गए हैं , ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना यात्रा भंग किए रास्ते में ही एफआईआर दर्ज करने में आसानी होगी। यात्रियों को अपने सफर के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी के लिए निर्धारित बर्थ पर जाकर सुरक्षा संबंधी अपनी समस्याओं या अन्य कोई समस्याओं को बता कर सहायता ले सकते हैं ।

2 min read
Google source verification

बिलासपुर. ट्रेन में सफर के दौरान रेल यात्री चलती ट्रेन में एफआईआर दर्ज करा पाएंगे। रेलवे बोर्ड ने यात्रा कर रहे यात्रियों के बेहतर सुरक्षा के लिए ट्रेन में एस्कोर्टिंग कर रहे रेलवे सुरक्षा बल,जीआरपी के एस्कॉर्ट पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी कोच में एक साइड लोअर बर्थ (कोच नं. एस-1 में बर्थ नं. 63) एवं शताबदी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के कोच संख्या सी -4 में सीट नं. 01 एवं राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में 1 बर्थ निश्चित की गई है।

ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी को एफआईआर भी उपलब्ध कराए गए हैं , ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना यात्रा भंग किए रास्ते में ही एफआईआर दर्ज करने में आसानी होगी। यात्रियों को अपने सफर के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी के लिए निर्धारित बर्थ पर जाकर सुरक्षा संबंधी अपनी समस्याओं या अन्य कोई समस्याओं को बता कर सहायता ले सकते हैं ।

ट्रेनों के परिचालन के साथ शुरू हो गई गांजा तस्करी, 7 हजार के गांजा समेत 2 तस्कर पकड़ाए

बिलासपुर मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर हुए कई कार्यक्रम

पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल में रेलवे के प्रतिदिन के कार्यों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता सप्ताह का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जा रहा है। यह सप्ताह सतर्क भारत, समृद्व भारत के रूप में मनाया जा रहा है ।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विधिवत शुभारंभ 27 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय द्वारा मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और कानून के नियमों का पालन करने, भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने तथा अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलाई गई । बुधवार को मंडल कार्मिक विभाग के सभागार में सतर्क भारत, समृद्व भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में 25 कर्मचारियों ने भाग लिया । इसके अलावा सतर्कता विभाग द्वारा विजिलेन्स सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मंडल तथा मुख्यालय के वाणिज्य व परिचालन विभाग के सभी अधिकारी व संबन्धित कर्मचारियों ने गूगल मीट के माध्यम से भाग लिया ।

सेमिनार में टेंडर, गुड्स, पार्सल तथा टिकट चेकिंग विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । इस अवसर पर रेल उपभोक्ताओ को शामिल करते हुए सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देते हुये कर्मचारियों को मधुर व्यवहार करने के प्रति जागरूक किया गया ।

ये भी पढ़ें: बलात्कार करने वाले प्रेमी को बुरा सपना समझ भूल चुकी थी प्रेमिका, 6 महीने बाद फिर लूट ली आबरू