
online food order and delivery companies
बिलासपुर. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Food Order) करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इन दिनों साइबर ठग (Chhattisgarh Cyber Crime) ने ठगी का नया पैंतरा निकाला है। ज्यादातर लोग बैंक या सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करने नंबर का पता लगाने गूगल की मदद लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया है, जहां बिलासपुर की पूजा बंसल ने दिल्ली में रह रही छोटी बहन के लिए जोमेटो से खाना आर्डर किया, खाना नहीं पहुंचा तो गूगल (Google) में जोमेटो का नंबर निकाल फोन कर शिकायत की।
खुद को जोमेटो कर्मचारी बताने वाले ने पे रिक्वेस्ट भेजा तो 8 ट्रांजेक्शन से कट गए 65 हजार। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित सरकंडा थाने से लेकर साइबर सेल तक 27 घंटे दौड़ लगाता रहा लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी। काफी खरी खोटी सुनाने के बाद पुलिस ने 27 घंटे बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर मितान के माध्यम से बिलासपुर पुलिस लोगों को जागरुक करने अपनी पीठ लगातार थपथपा रही है। लेकिन ऑनलाइन ठगी का शिकार अगर थाने पहुंचता है उससे ऐसे पेश आते है जैसे वह पीड़ित नहीं अपराधी है। ऐसा ही कुछ कहना है नवीन बंसल का जिनकी पत्नी शनिवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गई। नवीन बंसल ने बताया कि उसकी साली दिल्ली में रह रही है। उसने अपनी बहन (नवीन की पत्नी) पूजा बंसल से जोमेटो से खाना आर्डर करने की बात कही।
बहन की बात मान पूजा बंसल ने जोमेटो से 149 का खाना आर्डर कर दिया। काफी देर बार भी जब खाना नहीं पहुंचा तो पूजा को उसकी बहन ने खाना नहीं पहुंचने की बात कही। इस पर पूजा ने गूगल से जोमेटो दिल्ली का नंबर सर्च किया और आए हुए नंबर पर फोन कर खाना पते पर न पहुंचने की बात कही। जोमेटो कर्मचारी ने पूजा बंसल से डिटेल ली और रुपए वापस करने के लिए पे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने को कहा।
पूजा ने पे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया तो उसके एकाउंट से 8 ट्रांजेक्शन से लगभग 65 हजार कट गए। पूजा ने पति नवीन को शाम 5.30 बजे बताय इस पर नवीन सरकंडा थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करने को कहा। साथ ही मोबाइल से ही स्टेटमेंट दिखाए। लेकिन सरकंडा पुलिस ने साइबर अपराध का मामला होने की बात कह पीड़ित नवीन को साइबर थाने जाने की सलाह दे चलता कर दिया।
Updated on:
05 Oct 2020 04:28 pm
Published on:
05 Oct 2020 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
