7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

149 रुपए का खाना किया ऑनलाइन आर्डर और अकाउंट से कट गए 65 हजार

- खाना नहीं आने पर गूगल (Google) से नंबर सर्च कर लगाया (Chhattisgarh Cyber Crime) फोन कट गए 65 हजार - पीड़ित ने कहा- 27 घंटे बाद किया अपराध दर्ज, जल्द होता मिल गए होते रुपए

2 min read
Google source verification
online food order and delivery companies

online food order and delivery companies

बिलासपुर. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Food Order) करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इन दिनों साइबर ठग (Chhattisgarh Cyber Crime) ने ठगी का नया पैंतरा निकाला है। ज्यादातर लोग बैंक या सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करने नंबर का पता लगाने गूगल की मदद लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया है, जहां बिलासपुर की पूजा बंसल ने दिल्ली में रह रही छोटी बहन के लिए जोमेटो से खाना आर्डर किया, खाना नहीं पहुंचा तो गूगल (Google) में जोमेटो का नंबर निकाल फोन कर शिकायत की।

खुद को जोमेटो कर्मचारी बताने वाले ने पे रिक्वेस्ट भेजा तो 8 ट्रांजेक्शन से कट गए 65 हजार। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित सरकंडा थाने से लेकर साइबर सेल तक 27 घंटे दौड़ लगाता रहा लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी। काफी खरी खोटी सुनाने के बाद पुलिस ने 27 घंटे बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बलरामपुर गैंगरेप पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, बोले - हाथरस रेप कांड की तुलना में ये घटना छोटी

साइबर मितान के माध्यम से बिलासपुर पुलिस लोगों को जागरुक करने अपनी पीठ लगातार थपथपा रही है। लेकिन ऑनलाइन ठगी का शिकार अगर थाने पहुंचता है उससे ऐसे पेश आते है जैसे वह पीड़ित नहीं अपराधी है। ऐसा ही कुछ कहना है नवीन बंसल का जिनकी पत्नी शनिवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गई। नवीन बंसल ने बताया कि उसकी साली दिल्ली में रह रही है। उसने अपनी बहन (नवीन की पत्नी) पूजा बंसल से जोमेटो से खाना आर्डर करने की बात कही।

कोरोना काल में तीर्थ यात्रा पर रोक, पुरुषोत्तम मास में विशेष लाभ लेने श्रद्धालुओं ने किया प्राचीन मंदिरों का रुख

बहन की बात मान पूजा बंसल ने जोमेटो से 149 का खाना आर्डर कर दिया। काफी देर बार भी जब खाना नहीं पहुंचा तो पूजा को उसकी बहन ने खाना नहीं पहुंचने की बात कही। इस पर पूजा ने गूगल से जोमेटो दिल्ली का नंबर सर्च किया और आए हुए नंबर पर फोन कर खाना पते पर न पहुंचने की बात कही। जोमेटो कर्मचारी ने पूजा बंसल से डिटेल ली और रुपए वापस करने के लिए पे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने को कहा।

पूजा ने पे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया तो उसके एकाउंट से 8 ट्रांजेक्शन से लगभग 65 हजार कट गए। पूजा ने पति नवीन को शाम 5.30 बजे बताय इस पर नवीन सरकंडा थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज करने को कहा। साथ ही मोबाइल से ही स्टेटमेंट दिखाए। लेकिन सरकंडा पुलिस ने साइबर अपराध का मामला होने की बात कह पीड़ित नवीन को साइबर थाने जाने की सलाह दे चलता कर दिया।