
CG Crime: जिले की साइबर सेल व पुलिस ने मंगलवार को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलोग्राम अफीम के साथ ट्रक जब्त किया है। जब्त अफीम की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में ट्रक चालक पंजाब के अमृतसर निवासी आरोपी नवनूर सिंह (28) को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह के ड्रग सप्लाई चेन के अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य विशेष शाखा से मिले इनपुट के आधार पर बिलासपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद बिलासपुर साइबर सेल और थाना मस्तूरी की टीम ने संयुक्त रूप से ट्रक को नेशनल हाईवे-49 पर पाराघाट टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान 2 किलो अफीम बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार आरोपी नवनूर सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह 4 नवंबर को झारखंड के गुमला से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर गुजरात के सूरत जा रहा था। रास्ते में रांची-गुमला रोड पर अफीम की खेप लेकर उसे महाराष्ट्र के भुसावल पहुंचाना था। आरोपी ने अफीम को पाइप के नीचे छिपा रखा था। इससे पहले भी आरोपी अफीम की सप्लाई कर चुका है।
Updated on:
07 Nov 2024 08:09 am
Published on:
07 Nov 2024 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
