
90 साल बाद पंडित दीक्षित की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार कार्य करने का अवसर उन्हें मिला
इस अवसर पर पंडित दीक्षित की समाधि पर पूर्व विधायक पांडेय व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों ने पुष्प अर्पित किया। साथ ही हर दिन उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया गया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक पांडेय ने दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित द्वारा शहर विकास में किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि 1936 में पंडित देवकीनंदन ने ब्राह्मण समाज के लिए ही नहीं , बल्कि बिलासपुर के लिए उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति की वसीयत लिख दी। मुक्तिधाम की जमीन, पंडित देवकीनंदन कन्या शाला, पंडित देवकीनंदन औषधालय, सीपत के कारी छापर में 65 एकड़ जमीन बिलासपुर नगर पालिका को दान कर दिया। उन्होंने कहा कि 90 साल बाद पंडित दीक्षित की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार कार्य करने का अवसर उन्हें मिला। पंडित दीक्षित हमारे समाज के गौरव हैं। आज ब्राह्मण समाज उनके काम को आगे बढ़ाने के लिए समाज में एक जुटता का परिचय दे रहा है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि पंडित दीक्षित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में शामिल पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि पर दो फूल जरुर चढ़ाएं, ताकि दानवीर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, सचिव मनोज शुक्ला, शिवा मिश्रा, अनिल तिवारी,बीके पांडे,अखिलेश बाजपे, ई-ज्योतिंद्र उपाध्याय, देव पुजारी, देवी प्रसाद शुक्ला, दिनेश त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पांडे,महेश शुक्ला,संदीप बाजपेई,अशोक त्रिवेदी, योगेश तिवारी, धीरज बाजपेई, राकेश दुबे,राजीव अवस्थी,अरुण शुक्ला,रामा बघेल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Published on:
23 Feb 2024 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
