8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान बना जन आंदोलन, न्यायधानी को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, लगाए गए पौधे

Patrika Harit Pradesh: बिलासपुर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका ने हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है।

3 min read
Google source verification
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: बिलासपुर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका ने हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान से न केवल शहरवासी, बल्कि ग्रामीण भी जुड़कर जगह-जगह पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं।

इस कड़ी में विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे रोपे गए, जिनमें बच्चों, युवाओं व समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान केवल एक पर्यावरणीय पहल न होकर मातृत्व के प्रति समान की भी सुंदर अभिव्यक्ति बन गया है।

मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरी खुर्द में किया गया पौधरोपण

तखतपुर स्थित मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, देवरी खुर्द में विधायक धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, एनएसएस समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा और स्वयंसेवक तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी आस्था को धरातल पर उतारते हुए पौधे रोपे।

स्वयंसेवकों ने किया मुक्तिधाम में पौधरोपण

एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मुक्तिधाम, मस्तूरी में पौधरोपण किया गया। अमित राठौर ने बताया कि मुक्तिधाम में बड़े पेड़ न होने से गर्मियों में छाया नहीं मिलती, जिससे लोगों को परेशानी होती है। भविष्य में लोगों को छाया मिले, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधरोपण किया गया।

सेजेस पंधी में आम-अमरूद के पौधों का रोपण

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पंधी में प्राचार्य संजय शर्मा के नेतृत्व में आम और अमरूद के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि ये सकारात्मक ऊर्जा के संवाहक होते हैं।

यह अभियान सिर्फ पौधे लगाने का नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और उत्तरदायित्व निभाने का प्रयास है।इस अवसर पर हेमलता वर्मा, रोमा सरकार, अर्चना देवांगन, माधुरी कौशिक, शुभाश्री साहू, केशनी साहू, प्रीति पांडेय, मधु मनहर, हेमंत शर्मा, तीशु शुक्ला ने पौधे रोपण किया।

डीपी विप्र शिक्षा महाविद्यालय में लगाए पौधे

एनएसएस स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के आचार्यों के सहयोग से डी.पी. विप्र शिक्षा महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी ने सामूहिक रूप से प्रकृति सेवा का संकल्प लिया, इस अभियान को सतत जारी रखने का आह्वान किया।

पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें

‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।

व्हाट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com