27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Harit Pradesh: विभिन्न संस्थाओं ने किया पौधरोपण, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दिखाया उत्साह

Patrika Harit Pradesh: अभियान के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि पौधारोपण केवल एक औपचारिक गतिविधि न होकर, एक भावनात्मक जिम्मेदारी और मातृत्व का प्रतीक है।

2 min read
Google source verification
विभिन्न संस्थाओं ने किया पौधरोपण (फोटो सोर्स- पत्रिका)

विभिन्न संस्थाओं ने किया पौधरोपण (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: पर्यावरण संरक्षण को केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि जन-जागृति और आत्मिक जुड़ाव का रूप देने के उद्देश्य से पत्रिका द्वारा संचालित हरित प्रदेश अभियान इस वर्ष भी उत्साह, समर्पण और जनसहभागिता के साथ प्रारंभ हुआ।

इस अभियान के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि पौधारोपण केवल एक औपचारिक गतिविधि न होकर, एक भावनात्मक जिम्मेदारी और मातृत्व का प्रतीक है। अभियान में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

एनएसएस के मार्गदर्शन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण के महत्व को समझा और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक किया। साथ ही पेड़-पौधों की हमेश रक्षा करने का संकल्प भी लिया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी का 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों ने प्रदेशभर में 15 अगस्त तक 50 हजार छायादार एवं फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया है। बुधवार को बिलासपुर के तोरवा कार्यालय परिसर में कार्यपालक निदेशक ए.के. अंबस्ट, अधीक्षण अभियंता पी.आर. साहू, कार्यपालन अभियंता बी.बी. नेताम, एच.के. चंद्रा, सैय्यद मुख्तार सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ पौधरोपण किया।

डी.पी. शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भकुर्रा नवापारा

विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर पौधरोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने यह भी शपथ ली कि वे आगे भी निरंतर पौधे लगाएंगे और उनकी देखरेख करेंगे।

आजाद की जयंती पर लगाए पौधे

क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद की 119 वीं जयंती पर पर्यावरण प्रेमी मंच द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। मंच अध्यक्ष सुदेश दुबे और महासचिव अमीन मुगल ने बताया कि मंच सितंबर तक शहरभर में पौधरोपण करता रहेगा। इस वर्ष नगर निगम के पूर्व पार्षद निर्मल बत्रा की स्मृति में राजकिशोर नगर उद्यान में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पिंकी निर्मल बत्रा, अंकित बत्रा, रिंकू छाबड़ा, संजय सोनी, गौरव एरी, भरत जुर्यानी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपने बागीचे में पौधे लगाते हुए मुंगेली निवासी जया गुप्ता ने कहा कि देवतुल्य पूजनीय प्रकृति को हरा-भरा रखना सबकी जिम्मेदारी है।