14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बर्थडे मना रही युवती को आया वीडियो कॉल, फिर सुबह डरकर पहुंच गई थाने…जानिए उस रात क्या हुआ था ?

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल को कत्तई ना उठाएं, नहीं तो ब्लैकमेल के शिकार हो सकते हैं...

3 min read
Google source verification
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: जाने-अनजाने अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को उठाना किस कदर हमें परेशान कर सकता है, यह हम आज पीड़ित युवती की जुबानी बता रहे हैं। इस कहानी में पीड़िता ने अनजाने में एक वीडियो कॉल उठा लिया। देखते ही उसमें एक युवक ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस पर तत्काल पीड़िता ने कॉल काटा। सदमें व शर्म की वजह से उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी।

सहेलियों से शेयर किया, तब उन्होंने समझाइश दी कि संबंधित थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जाए। रिपोर्ट के बाद भी पीड़िता अभी तक सदमें है…फिलहाल उसने सिम को ही निकाल कर रख दिया है। इधर साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पीड़ित की पूरी कहानी, उसी की जुबानी

मैं अपने बर्थडे पार्टी को लेकर काफी खुश थी। मम्मी-पापा, भाई-बहन ने काफी तैयारियां कर रखी थीं। शाम को पार्टी में सभी फ्रेंड्स और नजदीकी रिश्तेदार आए। केक कटने के बाद खाने-पीने के साथ ही डांस प्रोग्राम चल रहा था। इस बीच जो परिचित पार्टी में शामिल नहीं हो पाए वे वाट्सएप कॉल से बीच-बीच में मुझसे बात कर बधाई दे रहे थे। इसी बीच एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया। सोचा कि कोई परिचित होगा।

कॉल जैसे उठाया, एक अज्ञात युवक हाय करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। मैं हैरान रह गई। मैंने तत्काल कॉल काटा और घबराकर कमरे के कोने में जाकर बैठ गई। परिजनों व साथियों ने जब मेरा उदास चेहरा देखा तो मैंने सहज होकर उनसे थकान होने की वजह बताई। फिर सबके साथ मिल कर पार्टी का एंज्वाय करने लगी।

पार्टी खत्म होने के बाद मैंने वाट्सएप ओपन किया कि मुझे किसने विश किया है। देखा तो मेरी आंखें फटी की फटी रह गई। आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। वाट्सऐप प्र एक अंजान नंबर से वीडियो आया था, उसमें मेरी फोटो के साथ वीडियो अश्रील हरकतों के साथ अपलोड थी। कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या करूं। परिजन बार-बार पूछ रहे थे कि गुमसुम क्यों है? पर शर्म व सदमे की वजह से मैं कुछ नहीं कह पा रही थी। फिर तबीयत खराब होने की बात कहते हुए सो गई।

दूसरे दिन अपनी खास सहेलियों को इस बारे में बताया तो उन्होंने एक यही समझाइश दी कि घबराने वाली बात नहीं है। सीधे थाने में इसकी शिकायत दर्ज करते हैं। इसके बाद मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले की जांच साइबर क्राइम कर रही है।

यह भी पढ़े: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवती से 88 लाख रुपए की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मानिए पीड़ित युवती का संदेश: कॉल उठाते समय फोन का फ्रंट कैमरा कवर कर लें…

जब भी आपके पास वीडियो कॉल आता है तो आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिव होता है, वो इसलिए कि वीडियो कॉल्स का मेन पर्पज सामने वाले को देखते हुए उससे बातें करना होता है। इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं। उन्हें पता है कि जब आप फोन उठाएंगे तो आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिवेट होगा और आपका चेहरा वो रिकॉर्ड कर लेंगे।

ऐसे में अगर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है तो उसे रिसीव करने की जगह काट देना सही ऑप्शन है। अगर आपको कॉल रिसीव करने की जरूरत लगे तो फोन उठाते वक्त फोन का फ्रंट कैमरा कवर कर लें। जब आपको भरोसा हो जाए कि सामने जेन्युइन कॉलर है,तब कवर हटा लें। अगर स्पैम कॉल हुआ तो आप ब्लैकमेलिंग से बच जाएंगे।

ये रखें सावधानी…

  • - अनजान नंबर के वीडियो कॉल रिसीव न करें।
  • - यदि ऐसे मामले में फंस जाते हैं तो घबराएं नहीं। वीडियो के साथ नजदीकी थाने या साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
  • - ऐसे मामलों में अपराधी ब्लैकमेल करते खातों में रकम डालने का दबाव बनाता है। किसी भी हालत में ऐसा न करें।
  • - ऐसे मामलों में यदि पीड़ित चंगुल में फंस कर रुपए दे चुका होता है या ठगी का शिकार हो चुका होता है तो हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • - यदि ठगी का शिकार न हुए हों और बार-बार ब्लैकमेलिंग कर आरोपी कॉल कर रहा हो तो ‘चक्षु ऐप’ पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।