25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

बहतराई में पेयजल समेत निकासी समस्या से जूझ रहे लोग, बारिश होते ही घर में जलभराव बड़ी समस्या

बिलासपुर. नगर निगम में शामिल किए गए 15 ग्राम पंचायतों में बहतराई क्षेत्र भी शामिल है। पिछले 4 वर्षों से यहां के रहवासी नगर निगम को सारे टैक्सों का भुगतान करते आ रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाएं क्षेत्र वासियों को नहीं मिल रही है। क्षेत्र आज भी ग्राम पंचायत से कम नहीं है। यहां नही चलने लिए सड़कें तो बना दी गई, लेकिन निकासी के लिए नालियां और स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

Google source verification

शहर से लगे घुरू वार्ड नंबर 49 बीआर यादव नगर बहतराई में रहने वाले लोग बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम पंचायत के दौरान यहां की सडक़ों का निर्माण और मरम्मत का काम हो जाता था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vn0

बहतराई में प्रदेश स्तर के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाए जाने के बाद इसके किनारे उंचे सीसी रोड का निर्माण कर दिया गया, लेकिन नालियों का निर्माण करना पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भूल गए। जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। बारिश के मौसम में यहां रहने वालों के घरों में बारिश का पानी घुटने तक भर रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vn2

रात में बारिश होने पर लोगों को रतजगा कर रात गुजारनी पड़ रही है। नगर निगम में पिछले 4 वर्षों में शामिल होने के बाद एक बार नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। इसके कारण लोगों के घरों से निकासी समस्या आज भी यथावत है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vn3


पानी की टंकी बनाई, लेकिन सप्लाई नहीं

करीब 10 वर्ष पूर्व नगर यहां ग्राम पंचायत काल में पानी की टंकी का निर्माण हुआ था, शुरूआत में लोगों के घरों में पेयजल की सप्लाई होती थी, लेकिन अब सप्लाई नहीं के बराबर होने के कारण लोगों को दूर दराज से पानी भरना पड़ रहा है।

सडकें नहीं, नालियों से पेयजल पाइप लाइन गुजरी
बहतराई के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई के लिए बोर किया गया है। इससे निकलने वाले पानीकी सप्लाई की पाइप लाइन नालियों के बीच से गुजरी होने के कारण दूषित जल की सप्लाई का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं बीते 4 वर्षों में नगर निगम ने यहां के कई क्षेत्रों में सड़क का निर्माण नहीं किया है जिससे लोगों को जर्जर और कच्ची सड़क से गुजरना पड़ रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vn4


नाली नहीं होने से परेशानी बढ़ी

बहतराई निवासी चंदाबाई जांगडे ने बताया कि नालियों का निर्माण नहीं होने से लनगातार निकासी समस्या बढ़ गई है। इससे घरों में पानी भर रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vn8

खुद साफ करनी पड़ती है नाली
बहतराई निवासी बोधराम साहू ने बताया कि नालियां कच्ची हैं और निकासी के लिए इसे खुद साफ करना पड़ता है। नहीं करने पर घरों में पानी भरता है।


पेयजल समस्या

बहतराई निवासी गोमती बाई ने बताया कि लगातार टैक्स का भुगतान करने के बाद भी नगर निगम से पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

कचरा लेने तक काई नहीं आता
बहतराई निवासी चन्द्र कुंवर गोड़ ने बताया कि जिस तरह शहर में कचरा उठाने और लेने के लिए गाड़ी आती है वैसा बहतराई में नहीं होता। कचरा नुक्कड़ में फेंकना पड़ता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n4vnb


जर्जर सड़कों से परेशानी

बहतराई निवासी बबूल साहू ने बताया कि जर्जर सड़कों को दुरूस्त करने के लिए कई बार पार्षद समेत नगर निगम अधिकारियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।