
PM Awas Yojana (photo-unsplash image)
PM Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना के आईएचएसडीपी के तहत आबंटित घरों के हितग्राहियों को नगर निगम ने अंतिम चेतावनी दे दी है। निगम ने 31 अगस्त तक अंशदान की राशि 33 हजार रुपए जमा करने को कहा है। तय समय सीमा में भुगतान नहीं करने पर हितग्राहियों का आवास जब्त कर उसे दूसरे जरुरतमंद को आवंटित कर दिया जाएगा।
निगम के मुताबिक, वर्ष 2017, 2018 और 2019 में कुल 6582 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (आईएचएसडीपी) के तहत मकान आबंटित किए गए थे। योजना के तहत हर हितग्राही को 33 हज़ार रुपए अंशदान के रूप में जमा करना था। लेकिन 7 से 8 साल बीतने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक यह राशि जमा नहीं की है।
निगम की बार-बार अपील और नोटिस के बावजूद लापरवाही जारी रही, जिसके बाद अब निगम ने सख्त रुख अपनाया है। निगम अफसरों ने बताया कि कई हितग्राहियों ने अब तक अंशदान नहीं भरा है, वे जल्द से जल्द राशि जमा करें, ताकि उनका मकान सुरक्षित रह सके और आगे की क़ानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
निगम ने साफ कर दिया है कि अगर 31 अगस्त तक अंशदान जमा नहीं किया गया तो संबंधित मकान को खाली कराकर किसी अन्य ज़रूरतमंद को आवंटित कर दिया जाएगा। हालांकि नगर निगम ने हितग्राहियों को राहत देते हुए दो किश्तों में भुगतान की सुविधा दी है। नोटिस जारी होने के बाद अब बड़ी संया में हितग्राही विकास भवन पहुंचकर राशि जमा कर रहे हैं।
Published on:
10 Jun 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
