17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 बदमाशों पर पुलिस ने की कार्रवाई, इन थानों का नहीं खुला खाता

गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई की दोहरी नीति, आईजी के आदेश पर थानेदारों ने शुरू की मनमर्जी, 14 निगरानी और गुंडे बदमाश भेजे गए जेल

2 min read
Google source verification
civil line

बिलासपुर . आईजी दिपांशु काबरा ने शहर के गुंडे बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आईजी के आदेश के बाद थानेदारों ने मनमर्जी शुरू कर दी है। सोमवार को सिविल लाइन, तोरवा और चकरभाठा पुलिस ने 14 आदतन बदमाशों को जेल भेज दिया। वहीं सरकण्डा और कोतवाली पुलिस ने 22 बदमाशों को चेतावनी देकर घर भेज दिया। आईजी दिपांशु काबरा ने चार्ज लेने के बाद जिले के गुण्डे और निगरानी बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्तमक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आईजी के आदेश के बाद शहर के थानेदारों ने निगरानी और गुण्डे बदमाशों को पकडऩा शुरू किया था। सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने 10, चकरभाठा पुलिस ने 3 और तोरवा पुलिस ने 1 निगरानी व गुण्डा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं सरकण्डा पुलिस ने 16 और कोतवाली पुलिस ने 6 निगरानी व गुंडा बदमाशों को हिरासत में लिया था। थानेदारों ने नए सीएसपी उदय किरण के निर्देश पर 22 निगरानी गुंडा बदमाशों को अपराध नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

READ MORE : बरसात के बाद शहरवासियों को नहीं होगी पानी की कमी, जानें क्या है योजना

सकरी व चकरभाठा का नहीं खुला खाता: तारबाहर और चकरभाठा पुलिस का निगरानी व गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई का खाता नहीं खुला। सकरी थाना नया बनने के कारण वहां के कर्मचारी आदतन बदमाशों की सूची बनाने में जुटे हैं।

तोरवा में 1 निगरानी पकड़ाया, 2 का भेजा जिला बदर प्रस्ताव : तोरवा पुलिस ने सोमवार को 1 निगरानी बदमाश अशोक कुमार को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। वहीं बर्खास्त आरक्षक मनोज वाडेकर और अनीष मसीह के पुलिस रिकार्ड अधिक होने के कारण जिला बदर का प्रस्ताव बनाकर एसपी कार्यालय भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई से निगरानीशुदा बदमाशों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आते ही युवाओं की भीड़ छट जाती है। वहीं देर रात का दुकान खोलने वाले व्यापारी भी जल्द ही कारोबार समेटकर घर जा रहे हैं।

READ MORE : Video- पुराना बस स्टैण्ड में व्यापारियों और ठेकेदार के बीच झड़प, किया जाम