
बिलासपुर . आईजी दिपांशु काबरा ने शहर के गुंडे बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आईजी के आदेश के बाद थानेदारों ने मनमर्जी शुरू कर दी है। सोमवार को सिविल लाइन, तोरवा और चकरभाठा पुलिस ने 14 आदतन बदमाशों को जेल भेज दिया। वहीं सरकण्डा और कोतवाली पुलिस ने 22 बदमाशों को चेतावनी देकर घर भेज दिया। आईजी दिपांशु काबरा ने चार्ज लेने के बाद जिले के गुण्डे और निगरानी बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्तमक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आईजी के आदेश के बाद शहर के थानेदारों ने निगरानी और गुण्डे बदमाशों को पकडऩा शुरू किया था। सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने 10, चकरभाठा पुलिस ने 3 और तोरवा पुलिस ने 1 निगरानी व गुण्डा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं सरकण्डा पुलिस ने 16 और कोतवाली पुलिस ने 6 निगरानी व गुंडा बदमाशों को हिरासत में लिया था। थानेदारों ने नए सीएसपी उदय किरण के निर्देश पर 22 निगरानी गुंडा बदमाशों को अपराध नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
सकरी व चकरभाठा का नहीं खुला खाता: तारबाहर और चकरभाठा पुलिस का निगरानी व गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई का खाता नहीं खुला। सकरी थाना नया बनने के कारण वहां के कर्मचारी आदतन बदमाशों की सूची बनाने में जुटे हैं।
तोरवा में 1 निगरानी पकड़ाया, 2 का भेजा जिला बदर प्रस्ताव : तोरवा पुलिस ने सोमवार को 1 निगरानी बदमाश अशोक कुमार को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। वहीं बर्खास्त आरक्षक मनोज वाडेकर और अनीष मसीह के पुलिस रिकार्ड अधिक होने के कारण जिला बदर का प्रस्ताव बनाकर एसपी कार्यालय भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई से निगरानीशुदा बदमाशों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आते ही युवाओं की भीड़ छट जाती है। वहीं देर रात का दुकान खोलने वाले व्यापारी भी जल्द ही कारोबार समेटकर घर जा रहे हैं।
Published on:
16 Jan 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
