
बिलासपुर लाठी कांड: 5 साल पहले कांग्रेस दफ्तर में घुस कर पुलिस ने बरसाई थी लाठियां, अब तक शुरू नहीं हो पाई जांच, धरने पर बैठे पूर्व विधायक
बिलासपुर.कांग्रेस भवन में बीते 5 साल पहले लाठी कांड 18 सितंबर को हुई थी, जिसमें पुलिस ने कांग्रेस भवन के भीतर घुसकर लाठियां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर बरसाई थी। इसके बाद ही कांग्रेस सत्ता में आई थी, लेकिन अब तक लाठी कांड की जांच नहीं की गई है। इसके विरोध में पूर्व विधायक धरने पर बैठ गए हैं।
लाठी कांड की जाचं नहीं होने के विरोध में पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं और दोषियों के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में 18 सितंबर 2018 को भाजपा की सरकार थी। उसी दौरान कांग्रेसी भाजपा के मंत्री अमर अग्रवाल के घर में पुलिस की सुरक्षा के बीच दूसरे रास्ते से जाकर कचरा फेंक कर प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद पुलिस प्रदर्शन कारियों की गिरफ्तार कर रही थी, इसमें से कुछ प्रदर्शन कारी पुलिस की बस में बैठ गए थे और कुछ प्रदर्शन कर ही रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू किया और कांग्रेस भवन के भीतर घुसकर बड़े और छोटे कार्यकर्ताओं की खूब पिटाई की थी। विपक्ष में रहने के दौरान भूपेश बघेल ने जांच की बात कहकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन 5 साल बीत गए पर न ही जांच हुई न ही कार्रवाई की गई।
सीएम, लाठी कांड की जांच पर मुस्कुराकर चले गए थे
रविवार को बेलतरा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस दौरान प्रदेश भर के ब्राह्मण एकत्रित हुए थे। वहीं सीएम से प्रेस वार्ता के दौरान लाठी कांड पर सवाल पूछा गया तो वे मुस्कुराकर निकल गए।
Published on:
19 Sept 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
ट्रेंडिंग
