
देर रात 2 बजे पुलिस ने बार में दी दबिश, नशे की हालत में 17 युवक -युवतियां गिरफ्तार, मम्मी-पापा से बनाया था कोचिंग जाने का बहाना
बिलासपुर. माता पिता के सपनो को साकार करने शहर पहुंच कर कोचिंग व पढ़ाई करने वाले डेढ़ दर्जन युवाओं को तारबाहर पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा। सभी युवक नशे में लड़खडाते हुए रात 2 से 3 बजे के बीच तारबाहर क्षेत्र स्थित एक होटल से बाहर निकल रहे थे। पुलिस ने युवकों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत हिरासत में लिया है।
पुलिस व आबकारी विभाग टीम शहर में संचालित बार को टाइम पर बंद करने कितनी सक्रिय है इस घटना ने यह साबित कर दिया। रविवार तड़के पेट्रोलिंग में निकली तारबाहर पुलिस को लिंक रोड स्थित एक होटल एंड बार से कुछ युवकों को झुंड लड़खडा़ता हुआ बाहर निकलता दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने युवकों की संख्या को देखते हुए पूछताछ करने का प्रयास किया तो पता चला सभी नशे की गिरफ्त में झूम रहे हैं।
तारबाहर पुलिस ने मौके से 17 युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस की पूछताछ में पता चला सभी युवक किसी न किसी कोचिंग या फिर पढ़ाई के लिए विभिन्न जिलों से शहर में आकर रह रहे हैं।
तारबाहर पुलिस ने सभी युवकों पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्म कार्रवाई कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
मेडिकल स्टोर की तर्ज पर चल रहे बार
शहर में संचालित अधिकांश बार इन दिनों मेडिकल स्टोर की तर्ज पर सातों दिन 24घंटे की सेवाएं दे रहे हैं। सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा व सरकंडा क्षेत्र में संचालित बार में पढ़ने वाले छात्र ग्लेमर व नशे की चकाचौंध को देख कर पहुंचते हैं। जिन्हें रात में शराब व नशे के अन्य सामान परोसे जाते हैं।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने रात में 17 युवकों को नशे की हालत में हिरासत में लिया है। सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मनोज नायक, तारबाहर थाना प्रभारी
Updated on:
11 Sept 2023 01:21 pm
Published on:
11 Sept 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
