
अलर्ट मोड पर पुलिस की टीम, चेकिंग अभियान में 65 लाख रुपए की 93 किलो चांदी जब्त, 2 गिरफ्तार
बिलासपुर . आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस, लोक लुभावन सामाग्री जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है, उसकी जब्ती के लिए चेकिंग अभियान चला रहा है। रविवार को सिटी कोतवाली ने गोड़पारा से 63 किलो चांदी की पायल व मस्तूरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ढाई लाख रुपए जब्त किए है। दोनों ही मामलो में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर जारी गाइड लाइन के आधार पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही हैं। रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर गोड़पारा सीताराम मंदिर के पास एक युवक चांदी की पायल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है।
भारी मात्रा में चांदी की पायल बेचने की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उत्तम साहू ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर संदेही को हिरासत में ले लिया। संदेही ने पूछताछ के दौरान पता चला संदेही चांदी के गहने पायल व चेन उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर शहर में अपने मालिक के साथ पहुंचा था। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर 63 किलो चांदी कीमती लगभग 44 लाख रुपए का माल जब्त किया है। चांदी किस का है और किस व्यक्ति से जब्त हुआ है पुलिस अधिकारी अब संदेही का नाम छुपाने में लगी हुआ है।
कार से ढाई लाख जब्त
मस्तूरी पुलिस ने पामगढ़ मार्ग पर चेक पाइंट लगाया था। चेकिंग के दौरान मस्तूरी पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 12 एएन 9959 को चेक किया तो चालक के पास से ढाई लाख रुपए मिले। चालक से ढाई लाख रुपए के विषय में पूछताछ करने पर चालक रुपए लाने के विषय में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाया।मस्तूरी पुलिस धारा 102 के तहत चालक तेज कुमार सिंह से रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
11 Sept 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
